रांची : झारखंड प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (जेटीयू) के कुलपति डॉ धर्मेंद्र कुमार सिंह को बनाया गया है। राज्यपाल के प्रधान सचिव डॉ नीतीन मदन कुलकर्णी ने इस संबंध में बुधवार को आदेश जारी कर दिया। डॉ धर्मेंद्र कुमार सिंह वर्तमान में बीआईटी, सिंदरी में निदेशक के पद पर कार्यरत हैं। पदभार ग्रहण करने की तिथि से कुलपति के रूप में उनका कार्यकाल तीन वर्ष का होगा।
दरअसल, जेटीयू की कुलपति के पैनल की सिफारिश करने के लिए समिति का गठन किया गया था। समिति द्वारा प्रस्तुत पैनल पर विचार करने के बाद राज्यपाल-सह-कुलपति ने डॉ धर्मेंद्र कुमार सिंह को कुलपति के पद के लिए नियुक्त किया।