Home » JAMSHEDPUR : शहर में अपराध नियंत्रण को लेकर एसएसपी ने पुलिस के आला अधिकारियों व थानेदारों के साथ की बैठक, कहा- अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करने में न हो देरी

JAMSHEDPUR : शहर में अपराध नियंत्रण को लेकर एसएसपी ने पुलिस के आला अधिकारियों व थानेदारों के साथ की बैठक, कहा- अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करने में न हो देरी

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर : शहर में बढ़ते आपराधिक घटनाओं पर लगाम लगाने को लेकर गुरुवार को एसएसपी प्रभात कुमार ने पुलिस ऑफिस सभागार में समीक्षा बैठक की। इस बैठक में सिटी एसपी के विजय शंकर, सभी डीएसपी और शहर के सभी थानेदार शामिल हुए। मौके पर एसएसपी प्रभात कुमार ने थानेदारों से कहा कि अपराध नियंत्रण हमारा लक्ष्य है। ऐसे में अपराधियों के खिलाफ सख्त से सख्त कदम उठाया जाए और किसी भी प्रकार की कार्रवाई करने में विलंब ना किया जाए। उन्होंने कहा की समय पर ही कुर्की जब्ती की कार्रवाई होनी चाहिये। वारंटियों को भी समय पर गिरफ्तार करके जेल भेजने के लक्ष्य के साथ काम किया जाए। इस दौरान उन्होंने उन्होंने लंबित पड़े सभी मामलों का समय ही निष्पादन करने का दिशा- निर्देश दिया। उन्होंने सभी थानेदारों से कहा कि वे अपनी जवाबदेही को समझने का काम करें। और लोगों की मदद के लिए सदैव तत्पर रहें।

अपने जिम्मेदारियों के प्रति सभी सतर्क रहेंगे तभी अपराध नियंत्रित होगा:

एसएसपी ने क्राइम मीटिंग में कहां की तत्परता से काम आसान हो जाता है ऐसे में सभी थानेदार अपने थाना क्षेत्र में सतर्क रहें। इस बीच अगर किसी तरह की घटनायें घटती है तो उसका समाधान त्वरित करने के लिये कहा। बड़ी घटना घटने पर पड़ोस के थानेदारों को भी सहयोग करने के लिये कहा। उन्होंने कहा कि हम एक टीम है और हमेशा हमेशा साथ मिलकर काम करना है तभी अपराध नियंत्रित हो सकता है। उन्होंने हर हाल में थाना क्षेत्र में अपराध पर अंकुश लगाने का निर्देश दिया। साथ ही कहा कि थाना क्षेत्र के अपराधियों पर नकेल कसें जहां जरूरत होगी वहां पर सिटी एसपी, एएसपी और डीएसपी भी सहयोग करेंगे। उन्होंने कहा कि अधिकारियों से किसी भी प्रकार का सहयोग लेने से हिचकने की जरूरत नहीं है।

Related Articles