

पूर्णिया : बायसी प्रखंड के बनगामा पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर 10 मरवा गांव(बसाक टोली) में शुक्रवार दोपहर खाना बनाने के दौरान लगी आग में नगद सहित 40 घर जलकर स्वाहा हो गये।

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि दोपहर में खाना बनाने के क्रम मे आग फूस की बनी घर में लगी और आग ने देखते ही देखते कई घरों को अपने आगोश में ले लिया।दोपहर का समय होने के कारण जैसे ही अगलगी के शिकार परिवार ने हल्ला किया कि सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण जमा हो गए तथा पानी कि बौछार किया लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका। हालांकि अगलगी के दौरान तेज गर्म हवा चल रही थी जिस कारण आसपास के ग्रामीण काफी डर गये। आग लगने की तत्काल सूचना अग्निशमन सेवा को दी गई थी परंतु जब तक अग्निशमन समन सेवा की टीम घटनास्थल पर पहुंचती तब तक आग ने भयावह रूप ले लिया था जिससे ग्रामीण आग पर काबू नहीं पा सके।

सूचना मिलने पर पंचायत के मुखिया एवं दूसरे जनप्रतिनिधि भी घटनास्थल पर पहुंचकर परिवार को सांत्वना देने के साथ-साथ सहायता का आश्वासन दिया है। सूचना मिलते ही सीओ एवं राजस्व कर्मचारी घटनास्थल का जायजा लिया। पूछे जाने पर अंचलाधिकारी ने बताया कि पीड़ित परिवार को सरकार द्वारा दी जाने वाली सुविधा मुहैया कराई जा रही है।

