Home » बॉलीवुड पावर स्टार शनि देओल की “गदर-2” का टीजर हुआ लॉन्च

बॉलीवुड पावर स्टार शनि देओल की “गदर-2” का टीजर हुआ लॉन्च

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर: दमाद है वो पाकिस्तान का, उसे नारियल दो, टीका लगाओं, वरना इस बार वो दहेज में लहौर ले जायेगा। इसी जबरदस्त डायलॉग के साथ शनि देओल की मच अवेटेड मूवी “गदर-2” की टीजर सोमवार को लौंच हो गया। टीजर लौंच होते ही बॉलीवूड के पावर स्टार शनि देओल इंटरनेट पर ट्रेंड करने लगे। सनी देओल और अमीषा पटेल की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘गदर 2 ट्रेलर सोमवार को रिलीज होते ही वायरल होने लगा।
रिलीज होने के महज दो घंटे में लगभग 3 मिलियन व्यू को पार कर गया। पावर स्टार सनी देओल वहीं पुराने “गदर एक प्रेम कथा” वाले अंदाज में दिखाई दे रहे है।
” गदर -2 “का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे है। फिल्म को 11 अगस्त को रिलीज होगा। पिछले बार की गदर बॉक्स ऑफिस में जबरदस्त कमाई की थी। इस बार फिल्म का ट्रेलर और दमदार है। सनी देओल के सभी फैंस की दिल की धड़कने तेज हो गई है।
फिल्म के निर्देशक अनिल शर्मा है। वहीं इसका निर्माण जी स्टूडियोज द्वारा किया गया है। इससे पहले
फिल्म फिल्म का पहला पार्ट यानी गदर-एक प्रेम कथा को 9 जून 2023 को एक बार फिर सिनेमाघरों में रिलीज किया गया है।

– 11 अगस्त को OMG -2 और “एनिमल” में देखने को मिलेगी जबरदस्त टक्कर

11 अगस्त को OMG -2 और “एनिमल” में जबरदस्त टक्कर देखने को मिलेगी। उस दिन तीन बड़े स्टार की फिल्म रिलीज होगी।
जिस दिन गदर 2 रिलीज होगी, उसी दिन दो और फिल्म रिलीज होने जा रही है। बता दें कि 11 अगस्त को सिनेमाघरों में सनी देओल की गदर 2 के साथ अक्षय कुमार की फिल्म OMG 2 और रणबीर कपूर की “एनिमल” रिलीज होने वाली है। फिल्म पंडितो के अनुसार तीनों फिल्मों में जबरदस्त टक्कर होगी। लेकिन फिल्म पंडितो के अनुसार शनि देओल, अक्षय कुमार और रणबीर कपूर तीनों ही बड़े स्टार है। मुकाबला दिलचस्प होगा।

Related Articles