Home »  शाहजहांपुर : महिला का शव फंदे से लटका मिला, पति और भाभी पर हत्या का आरोप

 शाहजहांपुर : महिला का शव फंदे से लटका मिला, पति और भाभी पर हत्या का आरोप

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

शाहजहांपुर : कांट थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक महिला की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। मायके पक्ष ने उसके पति और जेठानी पर हत्या कर शव लटकाने का आरोप लगाया है। आरोप है कि महिला के पति का अपनी ही भाभी से अवैध संबंध थे, जिसके विराेध पर उसकी हत्या की गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

कांट थाना क्षेत्र के गांव चक ममरेजपुर निवासी श्याम बाबू की पत्नी साधना (25) का शव घर के अंदर कमरे में छत में लगे कुंडे से साड़ी के फंदे से लटका मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने फोरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल की जांच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

प्रभारी निरीक्षक जय शंकर सिंह ने बताया कि पूछताछ में मायके पक्ष से भाई अमित पाल ने बताया कि बहन साधना की शादी को छह साल पूरे हो चुके हैं। उसे एक बेटा भी है। उन्हें बहन के ससुराल वालों से सूचना मिली कि साधना ने फांसी लगा ली है। खबर मिलते ही वे अपने अन्य परिवार के साथ बहन की ससुराल पहुंचे तो देखा कि साधना का शव घर के अंदर साड़ी के फंदे से लटका हुआ है। ससुराल के लोग घर से गायब थे। आरोप है कि श्याम बाबू के अपने ही बड़े भाई की पत्नी से अवैध सम्बंध थे। जिसका साधना विरोध करती थी। उन्हें पता चला था कि सोमवार को भी इसी बात को लेकर बहन-बहनोई में झगड़ा हुआ था। आरोप है कि इसी वजह से श्याम बाबू ने अपनी भाभी के साथ मिलकर साधना की हत्या कर शव को फांसी के फंदे से लटका दिया है।

प्रभारी निरीक्षक जय शंकर सिंह ने बताया कि महिला का शव फंदे से लटका हुआ मिला है। घटनास्थल से जांच जुटाने के साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। परिवार की तहरीर और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles