Home » कोल्हान के 46 दवा दुकानों का लाइसेंस निलंबित

कोल्हान के 46 दवा दुकानों का लाइसेंस निलंबित

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर : कोल्हान प्रमंडल में अवैध ढंग से संचालित दवा दुकानों के खिलाफ ड्रग विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। विभाग ने पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम व सरायकेला-खरसावां जिले सहित कोल्हान के कुल 46 दवा दुकानों का लाइसेंस निलंबित कर दिया है। इसके साथ ही उन्हें जल्द से जल्द खामियां दूर करने का निर्देश दिया गया है। अन्यथा उनका लाइसेंस भी रद हो सकता है। अखिल भारतीय फार्मासिस्ट एसोसिएशन ने कोल्हान के 78 दवा दुकानों की सूची विभाग को सौंप कार्रवाई की मांग की थी। विभाग ने इसे गंभीरता से लेते हुए उन दवा दुकानों की जांच की और फिलहाल 46 दवा दुकानों को निलंबित किया गया है। यानी ये सभी फिलहाल
बंद रहेगी। फार्मासिस्ट एसोसिएशन ने विभाग को शिकायत किया था कि 78 दुकानें बिना फार्मासिस्ट व बिना निबंधित फार्मासिस्ट के संचालित हो रही है। निलंबित दवा दुकानों की जांच के लिए विभाग की तरफ से एक टीम भी गठित की गई है, जो इसपर ध्यान रखेगी।

50 प्रतिशत फार्मासिस्ट रजिस्टर्ड नहीं
झारखंड स्टेट फार्मेसी काउंसिल के अनुसार, राज्य में कुल 16 हजार 200 दवा दुकानें संचालित हो रही है। जबकि काउंसिल में लगभग आठ हजार फार्मासिस्ट ही रजिस्टर्ड है। आठ हजार 200 अभी भी रजिस्टर्ड नहीं हैं। यानी 50 प्रतिशत, जो जांच का विषय है। जबकि झारखंड काउंसिल में हर साल सभी फार्मासिस्टों को नवीकरण कराना अनिवार्य है। एसोसिएशन के पदाधिकारियों का
इन दुकानों का लाइसेंस हुआ निलंबित इंदिरा मेडिकल हॉल, चांदनी चौक, गोविंदपुर, मॉडल फार्मा, बर्मामाइंस, जीवन दीप मेडिकल, बारीडीह, अग्रवाल मेडिसिन, सिदगोड़ा, नायडू मेडिकल, बिरसानगर, बाला मेडिकल, हल्दीपोखर, मेडिसिन प्लांट, हल्दीपोखर, आरपी मेडिकल, बिरसाचौक, चाईबासा, बिरसा मेडिकल स्टोर, थानारोड, चक्रधरपुर, लाइफ केयर, सदरबाजार, चाईबासा, अपना मेडिकल, पारडीह, मानगो, अजिजिया फार्मा, मानगो, दा केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट, मानगो, विष्णु मेडिकल, डिमना रोड, मानगो, साबा मेडिकल, पारडीह रोड, मानगो, सरकार मेडिकल, ओल्ड पुरुलिया रोड, जेनीथ मेडिकल, न्यू पुरुलिया रोड, मानगो, चक्रवर्ती मेडिकल, उलीडीह, मानगो, गुप्ता मेडिकल स्टोर, एमजीएम कॉलेज के समीप, डिमना चौक, राधा मेडिकल, नरसिंहपुर रोड, जोरिसाचौरींदा, तारा ड्रग्स हाउस, हिलव्यू कालोनी, डिमना रोड, सोनी मेडिकेयर, मेनरोड, घाटशिला, सदाफल मेडिकल, मेनरोड, आजादनगर, पारडीह, राय मेडिकल, स्टेशन रोड, घाटशिला, राज लक्ष्मी मेडिकल, विक्रमपुर, घाटशिला, मिराकल मेडिसीन सौंप, धालभूमगढ़, मां सिंधवाहिनी मेडिसिन केयर, कटिंग चौंक, बांगुड़दा, पटमदा, सूर्या मेडिकल, भालुबासा, जय मां मेडिकल स्टोर, टिनप्लेट, मां मेडिकल स्टोर, टुइयाडुंगरी, गोलमुरी, ओम सांई मेडिकल, आरोग्यम हॉस्पिटल, एग्रिको, एसडी फार्मा, ओम शांति टावर, सोनारी, श्रीवसंत फार्मा, मुस्लिम बस्ती, गोलमुरी, किसान मेडिकल, स्ट्रेट माइल रोड, साकची, महाबीर मेडिकल, इंदरा नगर, भुइयांडीह, कृष्णा मेडिकल, साउथ पार्क, बिष्टुपुर, गोयल मेडिकल हॉल, खुटाडीह, सोनारी, कंप्लीट फार्मा, सोनारी, किरण मेडिकल स्टोर, हरहरगुट्टू, प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र, मुसाबनी, मदालसा मेडिकल सेंटर, टाटा-हाता मेनरोड, मुर्मू मेडिकल स्टोर, सुंदरनगर, प्रशांत मेडिकल स्टोर, डुमरिया, शिव शक्ति मेडिकल, बागबेड़ा, महाबीर मेडिकल स्टोर, खासमहल, जैन मेडिकल, जुगसलाई।

कोट ::
बगैर फार्मासिस्ट के संचालित दवा दुकानों का लाइसेंस निलंबित किया गया है। वहीं, इसपर आगे की कार्रवाई के लिए एक टीम भी गठित की गई है।
– रजनीश कुमार, उप-निदेशक, कोल्हान, ड्रग विभाग

Related Articles