Home » JHARKHAND : निर्माणाधीन कुआं में ईंट धंसने से दो मजदूर दबे,बचाव कार्य में जुटा प्रशासन

JHARKHAND : निर्माणाधीन कुआं में ईंट धंसने से दो मजदूर दबे,बचाव कार्य में जुटा प्रशासन

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

— विधायक समेत एसडीओ मजदूरों को बचाने पहुंचे घटनास्थल पर

जामताड़ा : थाना क्षेत्र के शहरडाल पंचायत अंतर्गत कोलपाड़ा मस्जिद के पीछे मनरेगा के तहत निर्माणाधीन कुआं में ईंट घेराबंदी करने के दौरान मंगलवार को एक मजदूर व एक मिस्री समेत दो मजदूर दब गए। हालांकि तीन लोग ईंट घेराबंदी में लगे थे जिसमें एक किसी तरह बाहर निकलने में सफल रहा। जबकि कुआं धंसने से कोलपाड़ा निवासी 24 वर्षीय राजमिस्त्री अबुल हुसैन व लाधना पंचायत क्षेत्र के लाधना ग्राम निवासी मजदूर 25 वर्षीय दिनेश हेम्ब्रम की ईंट में दबे है। घटना की सूचना मिलते ही जामताड़ा विधायक डाक्टर इरफान अंसारी, एसडीओ संजय पांडे, बीडीओ जहीर आलम, मिहिजाम थाना प्रभारी प्रणय सत्यम दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच गए। इससे पूर्व स्थानीय ग्रामीणों ने कुआं से दोनों को निकालने के प्रयास में जुट गए। इस दौरान प्रशासन ने दोनों को निकालने के लिए चार जेसीबी की मदद ली। घटना में मजदूर और राजमिस्त्री के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। अभी दोनों को निकालने की प्रक्रिया जारी है।

घटना के बारे में बताया जाता है कि मिस्त्री अबुल हुसैन के साथ मजदूर दिनेश हेम्ब्रम कुएं में काम करने के दौरान नीचे उतरे ही थे कि तभी ऊपर से नीचे एक साथ ईंट नीचे गिर गई जिसमें दोनों मजदूर दब गए। एक अन्य मजदूर रस्सी के सहारे लटके रहने से चोटिल रहने के बाद भी बाहर निकल गया।

Related Articles