

जमशेदुपर: पूर्वी सिंहभूम जिला के बहरागोड़ा प्रखंड के बड़शोल थाना क्षेत्र के खंडामौदा में रविवार की सुबह बड़ा सड़क हादसा हुआ । इसमें दो लोगों की मौत हुई है जबकि कई अन्य घायल बताए जा रहे हैं। घायलों को बेहतर इलाज के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज लाया गया है। मिली जानकारी के अनुसार एक अनियंत्रित टैकर यात्री शेड में घुस गया जिसकी वजह से वहां बैठे कई लोग चपेट में आ गया।

पत्यक्षदर्शियों ने बताया कि टैंकर की रफ्तार इतनी तेज थी की टक्कर के साथ ही पूरा यात्री शेड गिर गया और शेड में बैठे लोग इस दुर्घना के शिकार हो गए। घटना की सूचना पर पूर्व स्वास्थ्य मंत्री दिनेश षाडंगी पहुंचे और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। साथ ही थाना प्रभारी को सभी चौक चौराहों पर बैरिकेडिंग लगाने की सलाह दी।


.टैंकर में अलकतरा लदा था:
स्थानीय लोगों ने बताया कि अलकातरा लदा टैंकर सुबह सुबह तेज रफ्तार से आ रहा था। इस दौरान ड्राईवर ने अपना नियंत्रण खो दिया जिससे टैंकर यात्री शेड से जा टकराया। जिस समय घटना घटी शेड में बड़ी संख्या में यात्री बैठ कर बस का इंतजार कर रहे जो इस घटना के बाद टैंकर व शेड के दीवारों के नीचे नीचे आ गए।
READ ALSO :झारखंड बिहार की सच्ची घटना पर आधारित फिल्म ‘कुसुम का बियाह’का ट्रेलर हुआ वायरल
मौके पर पहुंची पुलिस मलबा हटाने का काम चल रहा:
इधर घटना स्थल पर पुलिस पहुंच गई है और मलबा हटाने का काम चल रहा । मलबा हटाने के बाद नीचे दबे लोगों का स्थिति स्पष्ट हो सकती है कि कितने यात्री शेड के नीचे बैठे थे जो मलबे में दबे हैं। घटना के बाद टैंकर चालक फरार बताया जा रहा है।
