भुवनेश्वर/ राउरकेला : ओडिशा आदर्श विद्यालय संगठन के शैक्षणिक और छात्रावास भवनों का उद्घाटन करते हुए सोमवार को सीएम नवीन पटनायक ने कहा कि यह बुनियादी ढांचा छात्रों के लिए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और बेहतर वातावरण निर्माण का मार्ग प्रशस्त करेगा। गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पर जोर देते हुए सीएम ने कहा कि यह हमेशा से सरकार की प्राथमिकता रही है।
सीएम नवीन पटनायाक ने कहा कि इसकी स्थापना ग्रामीण क्षेत्र के प्रत्येक योग्य बच्चे तक अंग्रेजी माध्यम में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पहुंचाने और प्रदान करने और ओडिशा आदर्श विद्यालयों को देश के लिए एक रोल मॉडल बनाने के विचार के साथ की गई थी। उन्होंने कहा कि विद्यालय से परिवर्तनकारी बदलावों का अनुभव कर रहे हैं।
सीएम ने बताया कि ओडिशा आदर्श विद्यालय को सभी 314 ब्लॉकों में चालू कर दिया गया है, वहीं मेधावी छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए भुवनेश्वर में एक प्रतिष्ठित ओएवी स्थापित किया गया है।
सीएम ने ओएवीएस के 13 शैक्षणिक भवनों और 28 छात्रावास भवनों का उद्घाटन किया और ओएवी के 276 छात्रावास भवनों की नींव रखी। सीएम ने ओएवी प्रवेश परीक्षा के माध्यम से चुने गए नए प्रवेशकों को बधाई दी और एनईईटी और जेईई एडवांस्ड उत्तीर्ण करने वाले मेधावी छात्रों को सम्मानित किया।