सेंट्रल डेस्क : शिक्षक भर्ती घोटाला मामले में पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के भतीजे और TMC सांसद अभिषेक बनर्जी की मुश्किलें कम नहीं हो रही हैं। TMC के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक को प्रवर्तन निदेशालय ने शिक्षक भर्ती घोटाला मामले में समन जारी किया है। ED ने इन्हें कोलकाता के CGO कॉम्पलेक्स स्थित ऑफिस में 3 अक्टूबर की सुबह 10:30 बजे हाजिर होने को कहा है। बता दें कि ED ने पिछली बार अभिषेक को 13 सितंबर को पूछताछ के लिए बुलाया था और करीब 9 घंटे तक पूछताछ की थी।
समन को लेकर क्या कहा अभिषेक बनर्जी ने?
इससे पहले, अभिषेक बनर्जी ने 3 अक्टूबर को ईडी द्वारा अपने समन के बाद केंद्र सरकार पर कटाक्ष किया था, उसी दिन जब टीएमसी केंद्र सरकार से लंबित बकाया के खिलाफ आंदोलन करने वाली है। एक्स पर एक पोस्ट में, बनर्जी ने कहा कि समन का समय, पश्चिम बंगाल के उचित बकाए की मांग को लेकर 3 अक्टूबर को दिल्ली में एक नियोजित विरोध प्रदर्शन के साथ मेल खाता है। उन्होंने कहा कि इस महीने की शुरुआत में, ईडी ने मुझे दिल्ली में इंडिया गठबंधन की एक महत्वपूर्ण समन्वय बैठक के दिन बुलाया था। मैं कर्तव्यनिष्ठा से उपस्थित हुआ और दिए गए समन का पालन किया। बनर्जी ने केंद्रीय एजेंसी द्वारा उन्हें भेजा गया पत्र साझा किया।
13 सितंबर को हुई थी नौ घंटे तक पूछताछ
ईडी ने इससे पहले 13 सितंबर को बनर्जी से करीब नौ घंटे तक पूछताछ की थी। उन्होंने दावा किया कि पूछताछ उन्हें विपक्षी गठबंधन इंडिया की बैठक में भाग लेने से रोकने का एक प्रयास था। जांच एजेंसी ने मामले के सिलसिले में बनर्जी के माता-पिता को भी समन जारी किया है। उन्हें आने वाले सप्ताह में कोलकाता के सीजीओ कॉम्प्लेक्स में ईडी के जांच अधिकारी के सामने पेश होने के लिए कहा गया है।