चाईबासा : जिले के कुमारडुंगी थाना क्षेत्र से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। रविवार देर रात कुशमिता गांव के पास मेला से लौट रहे युवकों की बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में मागेया चातोम्बा नामक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके दो साथी उचिबा पुरती और सुधीर पुरती गंभीर रूप से घायल हो गए।
हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय मुखिया एवं कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष जय प्रकाश लागुरी तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और मानवीय संवेदना दिखाते हुए घायलों को कुशमिता सामुदायिक स्वास्थ्य उप केंद्र पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को बेहतर इलाज के लिए चाईबासा सदर अस्पताल भेजा गया।
इस पूरे घटनाक्रम की जानकारी कांग्रेस जिला प्रवक्ता त्रिशानु राय को दी गई, जो खुद देर रात अस्पताल पहुंचे। उन्होंने घायल युवकों के परिजनों से मुलाकात की और इलाज की स्थिति का जायजा लिया। साथ ही हरसंभव सहायता का आश्वासन भी दिया।
इस हादसे के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है। मृतक के परिजन और ग्रामीण सदमे में हैं। घटनास्थल पर बड़ी संख्या में लोग जुट गए थे। घायल युवकों का इलाज फिलहाल चाईबासा सदर अस्पताल में चल रहा है।
Read also Dumka Double Murder: चाकू से गोदकर दंपती को मार डाला