Ghatshila (Jharkhand) : भारतीय जनता पार्टी (BJP) प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष सह राज्यसभा सदस्य आदित्य साहू ने झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार पर तीखा हमला बोला है। घाटशिला मंडल अध्यक्ष कौशिक कुमार के आवास पर मीडिया से बातचीत के दौरान साहू ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि “झारखंड आंदोलन को बेचने व खरीदने का काम करने वाले कांग्रेस व अन्य दलों के लोग सत्ता में बैठे हैं। ऐसे में विकास की बात करना बेमानी है।” साहू ने दावा किया कि हेमंत सरकार ने पिछले छह वर्षों में राज्य को पूरी तरह बर्बादी की ओर धकेल दिया है। उन्होंने वर्तमान सरकार को किसान विरोधी, आदिवासी विरोधी, महिला विरोधी एवं युवा विरोधी करार दिया।
विधि-व्यवस्था ध्वस्त, “बहन-बेटी की सुरक्षा पर चिंता”
आदित्य ने राज्य की विधि व्यवस्था (Law and Order) पर सवाल उठाते हुए कहा कि वह पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है। उन्होंने महिलाओं की सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंता व्यक्त की। साहू ने कहा, “घर की बहन-बेटी अगर बाहर निकलती है तो परिवार को चिंता रहती है कि वह सुरक्षित लौटेगी या नहीं।” उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य में भ्रष्टाचार चरम पर है और “बिना पैसा का कोई काम नहीं होता है।” उन्होंने इसके पीछे का कारण बताते हुए कहा कि पदाधिकारी पदस्थापना के लिए मोटी रकम देते हैं और फिर क्षेत्र में जाकर जनता की गाढ़ी कमाई लूटते हैं।
घाटशिला उपचुनाव भ्रष्टाचार के मुद्दे पर लड़ेगी पार्टी : साहू
आगामी घाटशिला उपचुनाव के संदर्भ में साहू ने स्पष्ट किया कि BJP यह चुनाव “विकास विरोधी एवं भ्रष्टाचार” के मुद्दे पर लड़ेगी। उम्मीदवार चयन के सवाल पर उन्होंने कहा कि BJP वंशवाद की पार्टी नहीं है, इसलिए यहाँ कार्यकर्ताओं की आम सहमति के आधार पर ही प्रत्याशी का चयन किया जाएगा। वंशवाद की पार्टी (कांग्रेस) ने भी अभी तक उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है, इसलिए BJP भी जल्द ही अपने उम्मीदवार के नाम का ऐलान करेगी। साहू ने कहा कि जहां भी कांग्रेस के साथ सरकार बनी है, उस राज्य की स्थिति किसी से छुपी नहीं है। इस दौरान BJP के कई अन्य स्थानीय नेता जैसे वीरेंद्र प्रसाद, ग्राम प्रधान बदल चौधरी, रंणजीत ठाकुर, बापी नामाता, माला दे, शिवरतन अग्रवाल समेत अन्य उपस्थित थे।