Home » जमशेदपुर में तीन दिसंबर को मनाया जाएगा अधिवक्ता दिवस, धालभूम क्लब में होगा विशेष कार्यक्रम

जमशेदपुर में तीन दिसंबर को मनाया जाएगा अधिवक्ता दिवस, धालभूम क्लब में होगा विशेष कार्यक्रम

Jamshedpur News: जमशेदपुर जिला बार एसोसिएशन के सभी सम्मानित पदाधिकारी शामिल होंगे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे झारखंड स्टेट बार काउंसिल के वाइस चेयरमैन राजेश कुमार शुक्ला।

by Mujtaba Haider Rizvi
Advocate Day
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

Jamshedpur: बाराद्वारी में चैंबर बिल्डिंग स्थित चेंबर नंबर-1 में लॉयर्स डिफेंस की एक महत्वपूर्ण बैठक सोमवार को आयोजित हुई। बैठक का संचालन लॉयर्स डिफेंस के अध्यक्ष अधिवक्ता परमजीत कुमार श्रीवास्तव ने किया।

बैठक में यह फैसला लिया गया कि तीन दिसंबर को देशरत्न डॉ. राजेंद्र प्रसाद की 141वीं जयंती के मौके पर अधिवक्ता दिवस का आयोजन साकची के धालभूम क्लब में किया जाएगा। कार्यक्रम दोपहर 12:00 बजे से प्रारंभ होगा और 3:00 बजे समापन होगा।

इस कार्यक्रम में जमशेदपुर जिला बार एसोसिएशन के सभी सम्मानित पदाधिकारी शामिल होंगे।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे झारखंड स्टेट बार काउंसिल के वाइस चेयरमैन राजेश कुमार शुक्ला।
विशिष्ट अतिथि के रूप में वरिष्ठ अधिवक्ता लाला अजीत कुमार अम्बष्ट तथा अन्य वरिष्ठ अधिवक्ता उपस्थित रहेंगे।

आज की बैठक में प्रमुख रूप से अधिवक्ता अक्षय कुमार झा, विनोद कुमार मिश्रा, अमित कुमार, संजीव कुमार झा, राजेश कुमार श्रीवास्तव, नरेंद्र प्रसाद, कार्तिक दे, दिलीप गोराई आदि मौजूद थे।

Also Read: Jamshedpur News: मुसाबनी घीभांगा सबर टोला पहुंचे DC को ग्रामीणों ने सुनाई फरियाद, नहीं मिलता पीने को शुद्ध पानी, मोबाइल नेटवर्क करता है परेशान

Related Articles