नई दिल्ली : Safety Of Medical Professionals : कोलकाता के आरजी (राधा गोविंद) कर मेडिकल कॉलेज-अस्पताल में एक ट्रेनी डॉक्टर के साथ हुए दुष्कर्म और हत्या की घटना के मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई की जा रही है। इसमें चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़, जस्टिस जेबी पारदीवाला और जस्टिस मनोज मिश्रा की बेंच इस गंभीर मामले पर बारीकी से विचार कर रही है।
बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने चिकित्सकों की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से एक टास्क फोर्स का गठन कर दिया है। इस टास्क फोर्स ने काम भी शुरू कर दिया है। इस टास्क फोर्स में 9 डॉक्टरों को शामिल किया गया है, जो चिकित्सा पेशेवरों की सुरक्षा, उनके कार्य वातावरण और उनकी बेहतरी के उपायों पर सुझाव प्रस्तुत करेंगे।
Safety Of Medical Professionals : कोलकाता में घटना के बाद उठी सुरक्षा पर सवाल
बता दें कि 9 अगस्त को कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में एक ट्रेनी डॉक्टर के साथ दुष्कर्म और हत्या की घटना के बाद देश भर में चिकित्सकों के बीच गहरा आक्रोश फैल गया था। वहीं इस भयावह घटना के विरोध में डॉक्टरों ने हड़ताल की घोषणा की थी। इसके बाद 14 अगस्त की रात उस ही अस्पताल में एक हिंसक भीड़ ने तोड़फोड़ की, जिससे सुरक्षा व्यवस्था को लेकर गंभीर प्रश्न उठने लगे।
वहीं जानकारी के अनुसार अब चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने यह स्पष्ट किया कि महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए और किसी भी नई दुष्कर्म घटना की प्रतीक्षा नहीं की जा सकती। उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि वर्तमान कानून डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों की सुरक्षा के लिए पर्याप्त नहीं हैं। इसके अलावा डॉक्टरों के लिए विश्राम स्थलों और बुनियादी स्वच्छता सुविधाओं की अनुपलब्धता भी एक महत्वपूर्ण चिंता का विषय है।
Safety Of Medical Professionals : सुप्रीम कोर्ट ने किए कई सवाल
वहीं टास्क फोर्स के गठन के साथ सुप्रीम कोर्ट ने रेप और मर्डर की घटना के बाद की स्थितियों पर नाराजगी जताते हुए राज्य सरकार के वकील से पूछा कि घटना के बाद प्रिंसिपल ने इसे सुसाइड क्यों बताया। इसके साथ ही अदालत ने सीबीआई से 22 अगस्त तक स्टेटस रिपोर्ट और राज्य सरकार से घटना की रिपोर्ट मांगी है। इसके साथ ही अदालत ने कोलकाता के आरजी कर अस्पताल की सुरक्षा का जिम्मा सीआईएसएफ को दिया गया। केस की अगली सुनवाई 22 अगस्त को होगी।
Safety Of Medical Professionals : अधिकतर अस्पतालों में हड़ताल खत्म
हालांकि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल के डॉक्टरों ने हड़ताल खत्म कर दी। लेकिन फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया मेडिकल एसोसिएशन ने भी सुप्रीम कोर्ट के नेशनल टास्क फोर्स बनाने के फैसले का स्वागत किया है। यहां बता दें कि नौ अगस्त को कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में एक जूनियर डॉक्टर से रेप और हत्या की गई थी। उसके बाद डॉक्टरों ने प्रदर्शन किया। देशभर के डॉक्टर हड़ताल पर चले गए। वहीं 14 अगस्त की देर रात इसी अस्पताल में भीड़ ने घुसकर तोड़फोड़ भी की थी।