Jamshedpur (Jharkhand) : लौहनगरी जमशेदपुर के करीम सिटी कॉलेज के मास कम्युनिकेशन विभाग में गुरुवार को एक विशेष वर्कशॉप का आयोजन किया गया। विषय था ‘मीडिया प्रोफेशनल्स के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की उपयोगिता’।’ वर्कशॉप में गूगल प्रायोजित डाटा लीड्स की सर्टिफाइड ट्रेनर अंतरा बोस ने बतौर रिसोर्स पर्सन भाग लिया। विभागाध्यक्ष डॉ. नेहा तिवारी ने उनका स्वागत किया।
एआई का बढ़ता उपयोग और चुनौतियां
अंतरा बोस ने अपने संबोधन में बताया कि मीडिया जगत में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का उपयोग तेजी से बढ़ रहा है। अब इसका प्रयोग फैक्ट-चेकिंग और खबरों के प्राथमिक स्वरूप तैयार करने में किया जाने लगा है। हालांकि उन्होंने चेताया कि एआई जनित जानकारी हमेशा सटीक नहीं होती, इसलिए क्रॉस वेरिफिकेशन आवश्यक है। साथ ही यह भी कहा कि एआई आधारित सूचनाएं कभी-कभी पूर्वाग्रह से ग्रसित हो सकती हैं।
छात्रों का अनुभव और प्रैक्टिकल सत्र
वर्कशॉप के दौरान छात्रों ने Gemini AI से “अमेरिका का घर” और “भारत का घर” जैसे प्रॉम्प्ट देकर चित्र बनवाए। जहां अमेरिका के घर एक जैसे दिखे, वहीं भारत के घरों में विविधता स्पष्ट नज़र आई। विद्यार्थियों ने ChatGPT के साथ हुई अपनी अनौपचारिक बातचीत का अनुभव भी साझा किया।
सहभागिता और पुरस्कार वितरण
कार्यशाला में विभाग के लगभग 50 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। कार्यक्रम के अंत में इमोजी डे पर आयोजित पोस्टर प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।
प्रथम पुरस्कार – फैजान खान
द्वितीय पुरस्कार – नितेश सिंह
तृतीय पुरस्कार – अजका अहमद
इस कार्यक्रम ने न सिर्फ विद्यार्थियों को एआई के प्रयोग की जानकारी दी, बल्कि मीडिया के बदलते स्वरूप में इसकी प्रासंगिकता को भी रेखांकित किया।