Home » Air India Plane Crash : 241 की मौत, एकमात्र बचे यात्री की हालत गंभीर; अहमदाबाद पहुंचे अमित शाह

Air India Plane Crash : 241 की मौत, एकमात्र बचे यात्री की हालत गंभीर; अहमदाबाद पहुंचे अमित शाह

एयर इंडिया के Boeing 787 Dreamliner VT-ANB ने अहमदाबाद एयरपोर्ट से दोपहर 1:38 बजे रनवे 23 से उड़ान भरी। कुछ ही पलों बाद पायलट ने 'Mayday' कॉल दी और फिर विमान रिहायशी इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

by Anurag Ranjan
एयर इंडिया विमान हादसे में 100 से अधिक शव बरामद किए जा चुके हैं।
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

अहमदाबाद : गुजरात की राजधानी अहमदाबाद में गुरुवार को एक भयंकर विमान हादसा हुआ, जिसने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है। एयर इंडिया का बोइंग 787 ड्रीमलाइनर (AI171), जो अहमदाबाद से लंदन जा रहा था, टेकऑफ के कुछ ही देर बाद मेघाणी नगर के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

इस एयर इंडिया विमान दुर्घटना में 242 में से 241 यात्रियों की मौत हो गई है। चमत्कारिक रूप से रमेश विश्वास कुमार नामक एक यात्री बच गए हैं, जो फिलहाल गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती हैं। यह जानकारी अहमदाबाद पुलिस कमिश्नर जीएस मलिक ने दी।

पहचान में आ रही है कठिनाई, डीएनए से होगी पुष्टि

हादसे के बाद अब तक 100 से अधिक शव बरामद हो चुके हैं। लेकिन, शरीर बुरी तरह झुलस जाने के कारण पहचान संभव नहीं हो पा रही है। स्वास्थ्य प्रमुख सचिव धनंजय द्विवेदी के अनुसार, DNA परीक्षण के जरिए ही शवों की शिनाख्त की जा सकेगी।

डीएनए सैंपल कहां और कैसे दें?

स्थान: कसोटी भवन, बी.जे. मेडिकल कॉलेज, अहमदाबाद सिविल अस्पताल
कौन दे सकता है सैंपल: मृतक के माता-पिता या बच्चे
आपातकालीन संपर्क नंबर: 6357373831, 6357373841

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की संवेदना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस हादसे को हृदयविदारक और अवर्णनीय दुख बताते हुए गहरा शोक जताया। उन्होंने कहा: “इस संकट की घड़ी में मैं सभी संबंधित मंत्रियों और अधिकारियों के संपर्क में हूं। पीड़ित परिवारों की हरसंभव मदद की जाएगी।”

गृह मंत्री अमित शाह को तुरंत अहमदाबाद भेजा गया, जो खुद गांधीनगर से सांसद हैं। वहीं, नागरिक उड्डयन मंत्री राममोहन नायडू को भी राहत कार्य की निगरानी के लिए मौके पर भेजा गया।

विमान में कौन-कौन थे सवार?

एयर इंडिया द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, विमान में:

  • 169 भारतीय नागरिक
  • 53 ब्रिटिश नागरिक
  • 7 पुर्तगाली नागरिक
  • 1 कनाडाई नागरिक
  • 2 पायलट और 10 क्रू सदस्य मौजूद थे।

Read Also: Air India Flight Crash Ahmedabad : 625 फीट की ऊंचाई तक पहुंचा, टेक ऑफ के 5 मिनट के अंदर ही अहमदाबाद में प्लेन क्रैश, 242 यात्री थे सवार

Related Articles