लखनऊ : उत्तर प्रदेश के गोंडा में हुए एक एनकाउंटर में पुलिस ने 1 लाख के इनामी सोनू पासी को ढेर कर दिया। यह एनकाउंटर पुलिस को मिली एक खुफिया सूचना के आधार पर उमरी बेगमगंज के सनौली मोहम्मदपुर इलाके में हुआ। अपने आप को पुलिस से घिरा देखकर बदमाश ने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस द्वारा की गई जवाबी फायरिंग में वह मारा गया। वहीं मौके पर बुलेटप्रूफ जैकेट पहने होने के कारण एक SHO की फायरिंग में जान बच गई।
बुलेटप्रूफ जैकेट के कारण SHO की बची जान
उत्तर प्रदेश में 1 लाख के इनामी सोनू पासी की एनकाउंटर में मौत हो गई। पुलिस द्वारा जवाबी फायरिंग में सोनू ढेर हो गया। अपराधी ने वहां मौजूद SHO नरेंद्र राय पर फायरिंग कर दी थी। बुलेटप्रूफ जैकेट पहनने के कारण वह बाल-बाल बच गए। पुलिस के अनुसार सोनू पर हत्या, लूट, डकैती जैसे 48 से अधिक मामले दर्ज थे। पिछले महीने गोंडा के डिक्सर गांव में एक युवक की हत्या के मामले में सोनू वांटेड था। खुफिया सूचना मिलते ही सोमवार की आधी रात के बाद गोंडा के उमरी बेगमगंज के सनौली मोहम्मदपुर में पुलिस ने घेराबंदी की थी। पुलिस को देखकर अपराधी सोनू पासी ने फायरिंग कर दी। आत्मरक्षा में की गई जवाबी फायरिंग में वह मारा गया।
1 लाख रुपये का इनाम था सोनू पर
विगत माह 24 अप्रैल की रात चोरी की एक घटना के दौरान एक व्यक्ति की हत्या के बाद एडीजी जोन द्वारा सोनू पासी पर 1लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया था। इस घटना में सोनू के दो साथियों को मुठभेड़ के बाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। इस मामले में सोनू फरार चल रहा था।
एनकाउंटर के दौरान अपराधी को गोली लगने के बाद वह जमीन पर गिर गया। पुलिस द्वारा तत्काल उसे अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने उसके पास से तमंचा और कारतूस बरामद किए हैं।
Read Also: ग्रामीण विकास मंत्रालय की फर्जी वेबसाइट बनाकर कर रहे थे नौकरी के नाम पर ठगी, दो आरोपी गिरफ्तार

														
