Home » Maha Kumbh Mela/Indian railway : रांची से महाकुंभ मेला के लिए 4 ट्रिप चलेगी एक और ट्रेन, देखें शेड्यूल

Maha Kumbh Mela/Indian railway : रांची से महाकुंभ मेला के लिए 4 ट्रिप चलेगी एक और ट्रेन, देखें शेड्यूल

by Vivek Sharma
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

रांची : महाकुंभ मेला 2025 के अवसर पर ट्रेनों में अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए ट्रेन संख्या 07107/07108 तिरुपति-बनारस-विजयवाड़ा कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन वाया रांची का परिचालन होगा। ये ट्रेन 4 ट्रिप चलेगी।इन ट्रेनों में एसएलआरडी का 1 कोच, जेनरेटर यान का 1 कोच, सामान्य श्रेणी के 2 कोच, द्वितीय श्रेणी स्लीपर के 9 कोच, वातानुकूलित 3-टियर के 8 कोच एवं वातानुकूलित 2-टियर के 1 कोच समेत कुल 22 कोच होंगे।

ट्रेन संख्या 07107 तिरुपति-बनारस कुंभ मेला स्पेशल वाया रांची यात्रा प्रारंभ दिनांक 18/01/2025, 08/02/2025, 15/02/2025 एवं 22/02/2025 को तिरुपति से प्रस्थान करेगी। इस ट्रेन का तिरुपति प्रस्थान शनिवार 20:55 बजे, हटिया आगमन सोमवार 02:15 बजे प्रस्थान 02:20 बजे, रांची आगमन सोमवार 02:40 बजे प्रस्थान 02:45 बजे, मुरी आगमन सोमवार 03:58 बजे प्रस्थान 04:00 बजे एवं बनारस आगमन सोमवार 15:45 बजे होगा।

ट्रेन संख्या 07108 बनारस-विजयवाड़ा कुंभ मेला स्पेशल वाया रांची यात्रा प्रारंभ दिनांक 20/01/2025, 10/02/2025, 17/02/2025 एवं 24/02/2025 को बनारस से प्रस्थान करेगी। इस ट्रेन का बनारस प्रस्थान सोमवार 17:30 बजे, मुरी आगमन मंगलवार 04:38 बजे प्रस्थान 04:40 बजे, रांची आगमन मंगलवार 06:20 बजे प्रस्थान 06:25 बजे, हटिया आगमन मंगलवार 06:45 बजे प्रस्थान 06:50 बजे एवं विजयवाड़ा आगमन बुधवार 05:30 बजे होगा।

Read Also- North Eastern Railway: एक जनवरी से बदल जाएगा पूर्वोत्तर रेलवे के 215 ट्रेनों का नंबर, 31 ट्रेनों की टाइमिंग में भी होगा परिवर्तन

Related Articles