Home » अपूर्वा मुखिजा उर्फ़ रेबेल किड पहुंची पुलिस स्टेशन, ‘India’s Got Latent’ से जुड़ा है मामला

अपूर्वा मुखिजा उर्फ़ रेबेल किड पहुंची पुलिस स्टेशन, ‘India’s Got Latent’ से जुड़ा है मामला

NCW की चेयरपर्सन श्रीमती विजय राहातकर ने भारत के विवादित शो 'India’s Got Latent' पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणियों पर चर्चा के लिए एक सुनवाई निर्धारित की है।

by Reeta Rai Sagar
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

सेंट्रल डेस्कः कॉमेडियन समय रैना के शो इंडिया गॉट लेटेंट को लेकर विवाद थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। शो में गेस्ट के तौर पर पहुंची अपूर्वा मुखिजा, जिन्हें ‘रेबल किड’ के नाम से भी जाना जाता है, मंगलवार सुबह मुंबई के खार पुलिस स्टेशन पहुंची। उन्हें विवादित शो “India’s Got Latent” से जुड़े एक मामले में फिर से समन भेजा गया था। अपूर्वा को शो में की गई आपत्तिजनक टिप्पणियों के संबंध में पूछताछ के लिए बुलाया गया है।

रेबल किड पहुंची खार पुलिस स्टेशन
एक ट्वीट के अनुसार, अपूर्वा मुखिजा उर्फ ‘रेबल किड’ अपने वकील के साथ मुंबई के खार पुलिस स्टेशन पहुंचीं, जहां उन्हें अपना बयान दर्ज करने के लिए फिर से समन भेजा गया था। यह मामला ‘India’s Got Latent’ शो से जुड़ा है, और अधिकारियों द्वारा मामले की जांच की जा रही है।”

यूट्यूबर्स रणवीर अलाहाबादिया, समय रैना और अन्य को भी इस मामले में समन भेजा गया है। मंगलवार को, कॉमेडियन आशीष चंचलानी के कानूनी प्रतिनिधि को भी खार पुलिस स्टेशन पर देखा गया।

India’s Got Latent शो में आपत्तिजनक टिप्पणी
राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) ने भी कंटेंट क्रिएटर्स और अन्य को इस विवाद से संबंधित पूछताछ के लिए समन भेजा है। आयोग ने एक पत्र में कहा, “एक ऐसे समाज में जो समानता और आपसी सम्मान को महत्व देता है, ये टिप्पणियां जो सार्वजनिक गुस्से का कारण बनी हैं, हर व्यक्ति की गरिमा और सम्मान को नुकसान पहुंचाती हैं।”

NCW की चेयरपर्सन श्रीमती विजय राहातकर ने भारत के विवादित शो ‘India’s Got Latent’ पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणियों पर चर्चा के लिए एक सुनवाई निर्धारित की है। यह सुनवाई 17 फरवरी को दिल्ली में NCW कार्यालय में होगी।

महाराष्ट्र साइबर सेल ने भी 30 से 40 व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है, जिसमें शो के सभी सेलिब्रिटी जज भी शामिल हैं। फिलहाल, नोटिस भेजे जा रहे हैं और जिन लोगों को समन भेजा गया है, उन्हें जल्द ही साइबर सेल के सामने बयान दर्ज कराने के लिए बुलाया जाएगा।

Related Articles