Jamshedpur (Jharkhand) : जमशेदपुर स्थित अर्का जैन विश्वविद्यालय में शुक्रवार को एक शोक सभा हुई। इसमें विगत गुरुवार की दोपहर में हुए विमान हादसे में जान गंवाने वाले लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। विमान दुर्घटना के कारण बीजे मेडिकल कॉलेज, अहमदाबाद के कई छात्रों की भी मौत हो गई, जो एक साथ दोपहर का भोजन कर रहे थे। इससे यह त्रासदी और भी हृदयविदारक हो गई।
विश्वविद्यालय परिवार ने व्यक्त की गहरी संवेदना
विश्वविद्यालय परिवार ने इस मुश्किल घड़ी में मृतकों की आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। सभा में मौजूद सभी लोगों ने शोकाकुल परिवारों और उनके प्रियजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की। सभा में वक्ताओं ने कहा कि इस दुखद घटना से पूरा देश स्तब्ध और शोकाकुल है। उन्होंने इस त्रासदी को एक राष्ट्रीय क्षति बताया।
चेयरमैन, कुलसचिव समेत सभी ने जताया शोक
शोक सभा में अर्का जैन विश्वविद्यालय प्रबंधन बोर्ड के चेयरमैन प्रो. (डॉ.) एसएस राजी, निदेशक सह कुलसचिव डॉ. अमित श्रीवास्तव, प्रतिकुलपति डॉ. अंगद तिवारी, संयुक्त कुलसचिव डॉ. जसबीर धनजल, डॉ. अरविंद पांडे, विश्वविद्यालय के सभी संकाय सदस्य और सहायक कर्मचारी शामिल हुए। सभी ने नम आंखों से दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि अर्पित की और इस हृदयविदारक घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के सभी विभागों के विद्यार्थी भी शामिल हुए और उन्होंने मौन धारण कर मृतकों को श्रद्धांजलि दी।