RANCHI : जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र में झारखंड आर्म्ड पुलिस-2 (JAP-2) के एक जवान ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान शिवपूजन रजवार के रूप में हुई है, जो JAP-2 में तैनात थे। आत्महत्या के कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है।
घटना की जानकारी मिलते ही सिटी एसपी और एफएसएल की टीम मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी। पुलिस पूरे मामले की तहकीकात कर रही है। फिलहाल शव को पोस्टमाॅर्टम के लिए भेज दिया गया है और परिजनों को सूचना दे दी गई है। ये मामला संदिग्ध लग रहा है, क्योंकि फंदे से झूलने के बाद जवान का पैर जमीन से सटा हुआ है।
RANCHI NEWS : झारखंड सशस्त्र पुलिस के जवान ने की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस
RANCHI: रांची में JAP-2 के जवान शिवपूजन रजवार ने की आत्महत्या। पुलिस और फॉरेंसिक टीम जांच में जुटी, कारणों का होगा खुलासा।
31


