Home » वेलेंटाइन डे पर Arshad Warsi ने अपनी वाइफ को दिया अनोखा गिफ्ट, 25 साल बाद किया अपनी शादी को किया रजिस्टर

वेलेंटाइन डे पर Arshad Warsi ने अपनी वाइफ को दिया अनोखा गिफ्ट, 25 साल बाद किया अपनी शादी को किया रजिस्टर

by Rakesh Pandey
Arshad Warsi
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

एंटरटेनमेंट डेस्क : बॉलीवुड एक्टर अरशद वारसी (Arshad Warsi) कॉमेडी फिल्मों में अपनी बेस्ट कॉमिक टाइमिंग से लोगों को खूब हंसाते हैं। सिर्फ कॉमेडी ही नहीं, अरशद कई तरह के जॉनर में भी अपनी एक्टिंग बखूबी निभाते हैं। उन्हें बॉलीवुड इंडस्ट्री में 28 साल से अधिक का समय हो चुका है। इन दिनों वह डांस रिएलिटी शो ‘झलक दिखला जा 11’ के जज बनकर सुर्खियों में छाए हुए हैं।

सेलिब्रिटी जोड़ी अरशद वारसी और मारिया गोरेट्टी इस वेलेंटाइन डे पर अपनी 25वीं शादी की सालगिरह मनाएंगे। इतने लंबे समय तक शादीशुदा रहने के बावजूद इस जोड़े ने कभी अपनी शादी का पंजीकरण नहीं करवाया था। बहरहाल, इस बार इसे खास बनाते हुए अभिनेता और उनकी पत्नी ने 23 जनवरी को अदालत में अपनी शादी का पंजीकरण कराया है।

अरशद-मारिया की 25वीं वेडिंस एनिवर्सरी

अरशद वारसी और उनकी वाइफ मारिया गोरेट्टी वेलेंटाइन डे के मौके पर एक-दूसरे के साथ शादी के बंधन में बंधे थे। वहीं, अब इस वेलेंटाइन वीक में उन्होंने एक-दूजे को खास तोहफा दिया है। ये दोनों इस साल अपनी शादी की सिल्वर जुबली सेलिब्रेट करने वाले हैं। इस मौके पर कपल ने अपनी 25वीं सालगिरह को स्पेशल बनाने के लिए अपनी शादी रजिस्टर्ड करवा ली है, जिससे साफ है कि एक्टर ने वेलेंटाइन और सिल्वर जुबली का टू इन वन गिफ्ट पत्नी को दिया है।

एक्टर ने कही ये बात (Arshad Warsi)

एक इंटरव्यू के दौरान अरशद वारसी ने कहा, ‘कभी भी उनके दिमाग में ये नहीं आया था कि मैरिज रजिस्ट्रेशन भी जरूरी है। । हालांकि, संपत्ति के मामलों से निपटने के दौरान और किसी के निधन के बाद भी उन्हें इसके महत्व का एहसास हुआ। उन्होंने कहा, “हमने यह कानून की खातिर किया। मुझे लगता है कि पार्टनर के रूप में यदि आप एक-दूसरे से प्यार करते हैं, तो यही मायने रखता है।”

वेलेंटाइन डे से जुड़ी डरावनी याद

अरशद ने वेलेंटाइन डे से जुड़ी सबसे डरावनी याद के बारे में बताया। अरशद ने हंसते हुए कहा- ‘मुझे अपनी शादी की तारीख बताना पसंद नहीं है, क्योंकि ये बहुत ही अजीब साउंड करता है। मुझे और मारिया दोनों को ही शर्म आती है। ये हमने जानबूझकर नहीं किया था।’ वर्कफ्रंट की बात करें, तो अरशद वारसी इन दिनों डांस रियलिटी शो झलक दिखला जा में नजर आ रहे हैं। वो शो को जज करते नजर आते हैं। वहीं, फिल्मों की बात करें तो अरशद जल्द ही संजय दत्त के साथ एक फिल्म में नजर आने वाले हैं।

READ ALSO: कौन है दलजीत कौर, दूसरी बार तलाक को लेकर क्यों है चर्चा में, जानें

Related Articles