जमशेदपुर : राज्य के सहायक अध्यापक (पारा शिक्षकों) की पहली आकलन परीक्षा रविवार 30 जुलाई को होगी। इस परीक्षा के लिए पूर्वी सिंहभूम जिले में कुल तीन परीक्षा केंद्र बनाए गये हैं। इन परीक्षा केंद्रों पर 1500 से अधिक पारा शिक्षक परीक्षा देंगे। इस परीक्षा में वैसे पारा शिक्षक शामिल होंगे, जिन्होंने शिक्षक पात्रता परीक्षा पास नहीं की है। इस परीक्षा को पास करने के बाद पारा शिक्षकों के मानदेय में 10 फीसदी की बढ़ोतरी की जायेगी। परीक्षा में शामिल होने के लिए एडमिट कार्ड 20 जुलाई से डाउनलोड हो रहे हैं। जहां परीक्षा केंद्र बनाया गया है उसमें कोऑपरेटिव कॉलेज एलबीएसएम कॉलेज वह सेंट्रल करीमिया उच्च विद्यालय शामिल है।
150 अंकों के लिए आयोजित होगी परीक्षा
यह परीक्षा 150 अंकों की होगी। कक्षा एक से पांच तक में हिंदी, अंग्रेजी, उर्दू, क्षेत्रीय एवं जनजातीय भाषा, गणित, मानसिक दक्षता, पर्यावरण विज्ञान, रिजनिंग के सवाल पूछे जाएंगे।
जनजातीय व क्षेत्रीय भाषा, हिंदी व अंग्रेजी की परीक्षा 30-30 अंकों की होगी। वहीं, गणित व पर्यावरण विज्ञान व बाल विज्ञान की परीक्षा 25-25 अंकों की होगी। मानसिक दक्षता व रिजनिंग की परीक्षा 15 अंकों की होगी। वहीं छठी से आठवीं के पारा शिक्षकों की हिंदी, अंग्रेजी, उर्दू, क्षेत्रीय एवं जनजातीय भाषा, गणित, मानसिक दक्षता, पर्यावरण विज्ञान रिजनिंग की परीक्षा अनिवार्य विषय के रूप में होगी। उक्त विषयों की परीक्षा 105 अंकों की जबकि 45 अंकों की परीक्षा विज्ञान, सामाजिक विज्ञान व भाषा की होगी। इसमें अभ्यर्थी जिस विषय के होंगे, उसी विषय की परीक्षा उन्हें देनी होगी।
Read Also : रात में सोते समय सपनों का क्या है शुभ और अशुभ फल, क्या है उपाय, जाने इस रिपोर्ट में