जमशेदपुर : Auto Driver Ran luggage Seeing Old Woman : मानगो के संकोसाई स्थित मुकुल कॉलोनी में रहने वाली 70 वर्षीय नगीना देवी को अकेला देख ऑटो चालक सामान लेकर भाग गया था। 22 मई को हुई इस घटना की उलीडीह थाना में लिखित शिकायत करने के बाद भी आज तक ऑटो चालक नहीं पकड़ा गया।
इस मामले की सूचना पीड़ित परिवार ने भाजपा नेता विकास सिंह को दी। विकास महिला के घर पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी ली। विकास ने बताया कि 22 मई बुधवार के दिन नगीना देवी अपने गांव से लौट रही थीं। उनके पास साल भर के अनाज बेचने से मिला पैसा और घरेलू सामान था।
Auto Driver Ran luggage Seeing Old Woman : ऑटो में अकेली रह गई थीं नगीना देवी
वह टाटानगर स्टेशन पहुंची और वहां से ऑटो पड़कर साकची पहुंचीं। साकची में नगीना देवी ने मानगो संकोसाई के रोड नंबर-5 तक आने के लिए दूसरा ऑटो पकड़ा। उस ऑटो में अन्य पैसेंजर भी सवार थे, जो मानगो स्थित मून सिटी के समीप उतर गए। नगीना देवी ऑटो में अकेली रह गईं। ऑटो चालक उन्हें लेकर संकोसाई की ओर बढ़ने लगा। इसी बीच ऑटो चालक ने तेल खत्म होने की बात कहते हुए पेट्रोल पंप गया, वहां उसने तेल भराया।
तेल भराने के बाद नगीना देवी से 20 रुपये किराया मांगा। नगीना देवी ने किराया दिया, तेल भराने के बाद ऑटो चालक संकोसाई रोड नंबर-5 के समीप नगीना देवी के कहने पर नगीना देवी को उतारने के लिए ऑटो को रोका। जैसे ही नगीना देवी ने एक पैर सड़क पर रखा और उतरने लगीं, ऑटो चालक तेज रफ्तार से नगीना देवी का सामान लेकर भाग गया।
Auto Driver Ran luggage Seeing Old Woman : ऑटो के अचानक चलने से गिर गई थीं नगीना देवी
अचानक ऑटो के चलने से नगीना देवी लड़खड़ाकर बीच सड़क पर गिरकर चोटिल हो गईं। नगीना देवी किसी तरह अपने घर पहुचीं और अपनी बेटी के साथ उलीडीह थाने में जाकर मामला दर्ज कराया। नगीना देवी की बेटी ने स्वयं पेट्रोल पंप जाकर सीसीटीवी फुटेज मांग कर थाने को उपलब्ध कराया। लेकिन दस दिन बीत जाने के बाद थाने का चक्कर लगाते-लगाते नगीना देवी और उनकी बेटी थक गईं। इसके बावजूद किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं हुई।
विकास सिंह ने कार्रवाई न होने पर चिंता जताते हुए नगीना देवी को पूरा भरोसा दिलाया कि मामले की जानकारी जिले के वरीय पुलिस अधीक्षक को दी जाएगी। हर हाल में अपराधी को पड़कर नगीना देवी का सामान वापस कराया जाएगा। नगीना देवी के आवास पहुंचे भाजपा नेता विकास सिंह ने बताया कि अपराधी अच्छी तरह जानते हैं कि इस शहर में गरीब की कोई नहीं सुनता, इसलिए अपराधी बेफिक्र होकर गरीब को निशाना बनाते हैं।
Read Also-अपहरणकर्ताओं के चंगुल से भाग कर थाना पहुंचा संतोष