जमशेदपुर: झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद ने मंगलवार को बीएड प्रवेश परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। पर्षद ने परिणाम जारी करते हुए मेरिट लिस्ट भी प्रकाशित कर दी है। जिसे पार्षद की वेबसाइट पर जा कर देखा जा सकता है। तय कार्यक्रम के अनुसार, 25 जून तक काउंसिलिंग की प्रक्रिया पूरी करनी है। हालांकि पर्षद ने अभी काउंसिलिंग की तारीख की घोषणा नहीं की है। हालांकि परिनियम के प्रविधान के अनुसार, 28 जून तक नामांकन प्रक्रिया पूरी करनी है। नामांकन प्रक्रिया पूरी होने के बाद एक जुलाई से बीएड का नया सत्र शुरू हो जाएगा।
अमन कुमार बने टॉपर:
पर्षद द्वारा जारी मेरिट लिस्ट के तहत अमन कुमार कुल 100में से 83.75 अंक लाकर टॉपर बने हैं। इन्हें पिछड़ा वर्ग कैटेगरी में भी पहला स्थान मिला है। इसके अलावा मो. बक्श मोदस्सर दूसरा और मिथिलेश कुमार सिंह को तीसरा स्थान मिला है। दोनों को क्रमश: 82.5 और 80.25 अंक मिले हैं। चौथे और पांचवें स्थान पर क्रमश: दीपक कुमार वर्मा और विवेक कुमार सिंह रहे, जिन्हें 80 तथा 77.5 अंक मिले हैं।