रांची : रांची कॉलेज स्थित सेंट्रल लाइब्रेरी के छत का छज्जा गिरने से मंतोष बेदिया नामक छात्र की मौत हो गयी। घटना आज सुबह की है। मंतोष बेदिया एसएस मेमोरियल कॉलेज का पार्ट 2 का छात्र था। वह अक्सर सेंट्रल लाइब्रेरी आकर कंपटीशन की तैयारी किया करता था। आज भी वह सुबह अपने घर से साइकिल में सवार होकर सेंट्रल लाइब्रेरी में स्टडी करने पहुंचा था। लेकिन जब वह अपना साइकिल लगाने के लिए बिल्डिंग के समीप पहुंचा उसी दौरान छत का छज्जा भरभरा कर गिर गया।
छज्जा का एक बड़ा टुकड़ा उसके सिर पर जा लगा आनन-फानन में छात्रों ने उसे रिम्स पहुंचाया। जहां अत्यधिक खून बह जाने की वजह से छात्र की मौत हो गई।
यह खबर सुनकर सेंट्रल लाइब्रेरी और रांची कॉलेज के छात्र काफी आक्रोशित हो गए और सेंट्रल लाइब्रेरी के सामने विरोध करने लगे। धीरे- धीरे सैकड़ों की संख्या में छात्र पहुंचकर एक करोड़ मुआवजा की मांग मृतक के परिजनों को एक सरकारी नौकरी की मांग पर बैठे गए। साथ ही साथ छात्रों का कहना है इतनी बड़ी घटना होने के बाद घटनास्थल पर रांची यूनिवर्सिटी के वीसी नहीं पहुंचे।
जिससे छात्र काफी आक्रोशित थे। छात्रों का आरोप है रांची यूनिवर्सिटी के द्वारा जर्जर पड़े भवन को मरम्मत नहीं कराया जाता। छात्रों को भगवान भरोसे छोड़ दिया जाता है। छात्रों का प्रदर्शन जारी है और उनका कहना है कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होती तब तक छात्र अपनी मांगों को लेकर सड़क पर बैठे रहेंगे।