Home » Chaibasa News : जिले में बालू के उठाव पर लगी रोक, अवैध बालू स्टॉक करने वाले पर होगी कार्रवाई

Chaibasa News : जिले में बालू के उठाव पर लगी रोक, अवैध बालू स्टॉक करने वाले पर होगी कार्रवाई

जिला खनन टास्क फोर्स की बैठक का आयोजन

by Rajeshwar Pandey
chaibasa-news-update
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

चाईबासा : पश्चिमी सिंहभूम के उपायुक्त चंदन कुमार, पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन की संयुक्त अध्यक्षता में मंगलवार को जिला समाहरणालय परिसर सभागार में जिला खनन टास्क फोर्स की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में उपायुक्त के द्वारा जानकारी दी गई कि 10 जून से 15 अक्टूबर तक NGT द्वारा किसी भी प्रकार के बालू खनन पर प्रतिबंध लगाया गया है। उपायुक्त के द्वारा संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि अवैध बालू का परिवहन कर रहे वाहनों पर नियमानुसार कार्रवाई करना सुनिश्चित करें।

साथ ही सभी अंचलाधिकारी को निर्देशित किया गया कि अपने-अपने अंचल क्षेत्र में बालू की स्टॉक की जानकारी प्राप्त करते हुए उसकी जांच करेंगे। अगर बालू का स्टॉक जांच में अवैध पाया जाता है, तो उस पर नियमसंगत कार्रवाई करते हुए उसकी नीलामी की प्रक्रिया प्रारंभ करें। साथ ही जिले के सभी क्रशर प्लांट की नियमसंगत जांच करने का निर्देश भी उपायुक्त के द्वारा दिया गया। बैठक में मुख्य रूप से सभी डीएफओ, अपर उपायुक्त, सभी चाईबासा,चक्रधरपुर और जगन्नाथपुर अनुमंडल पदाधिकारी, जिला खनन पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी, सभी अंचलाधिकारी सहित अन्य उपस्थित रहे।

Read Also- Jamshedpur Rail News : जमशेदपुर में रेलवे का गरजा बुल्डोजर, 24 मकान कर दिए जमींदोज

Related Articles