Home » जानिए क्यों स्थगित हुआ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भूटान दौरा

जानिए क्यों स्थगित हुआ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भूटान दौरा

by The Photon News Desk
Bhutan Visit Postponed
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

सेंट्रल डेस्क। Bhutan Visit Postponed: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी 21 और 22 मार्च को पड़ोसी देश भूटान की दो दिवसीय यात्रा पर जाने वाले थे। भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग टोबगे हाल ही में पांच दिवसीय यात्रा पर भारत आए थे और पीएम मोदी को भूटान आमंत्रित किया था। वही अब पीएम मोदी की भूटान यात्रा टाल दी गई है। विदेश मंत्रालय ने बुधवार शाम को जानकारी दी है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की भूटान की प्रस्तावित राजकीय यात्रा खराब मौसम के कारण स्थगित कर दी गई है।

Bhutan Visit Postponed- यात्रा के लिए नयी तारीखों पर कर रहे काम

वही जानकारी के मुताबिक पारो हवाई अड्डे पर खराब मौसम की स्थिति के कारण 21-22 मार्च 2024 को प्रधानमंत्री की भूटान की राजकीय यात्रा स्थगित करने का पारस्परिक निर्णय किया गया है। भारत के विदेश मंत्रालय ने जानकारी दी है कि दोनों देश पीएम मोदी की दो दिवसीय प्रस्तावित राजकीय यात्रा के लिए नयी तारीखों पर काम कर रहे हैं।

Bhutan Visit Postponed- भारत-भूटान एक अनूठी और स्थायी साझेदारी साझा करते हैं

पीएम मोदी की भूटान यात्रा को लेकर विदेश मंत्रालय का भी बयान सामने आया है। मंत्रालय ने कहा कि भारत और भूटान एक अनूठी और स्थायी साझेदारी साझा करते हैं। ये साझेदारी आपसी विश्वास, समझ और सद्भावना में निहित है। विदेश मंत्रालय के मुताबिक, प्रधानमंत्री मोदी का यह दौरा भारत और भूटान के बीच नियमित उच्च स्तरीय आदान-प्रदान की परंपरा और सरकार की पड़ोसी प्रथम नीति पर जोर देने के अनुरूप होने वाला है।

Bhutan Visit Postponed- पीएम मोदी की भूटान यात्रा मानी जा रही है अहम

भूटान की सीमा भारत और चीन दोनों से सटी हुई है जो कि एक बफर स्टेट का काम करता है। ऐसे में चीन हर वो कोशिश करता है कि भूटान उसकी पाले में आ जाए। हाल के दिनों में चीन ने भूटान में अपना दखल भी बढ़ाया है। इसलिए पीएम मोदी की ये भूटान यात्रा अहम मानी जा रही है। वही पीएम मोदी 2014 में पद संभालने के बाद भी पहली यात्रा पर भूटान ही गए थे।

READ ALSO : राजनीतिक दलों की ओर से चुनाव में मुफ्त उपहार देने की घोषणा पर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई को हुआ तैयार

Related Articles