पलामू :Bicycle And Bike Collision : सड़कों पर तेज रफ्तार और कहीं पहुंचने को लेकर जल्दीबाजी दुर्घटनाओं का कारण बन रही हैं। सड़क दुर्घटना का शिकार होनेवालों की कड़ी में एक नाम और जुड़ गया, बंदुआ निवासी विजय चौधरी। चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत शाहपुर ग्रामीण बैंक के पास तेज रफ्तार बाइक सवार ने उनकी साइकिल में जोरदार टक्कर मार दी। इस जोरदार टक्कर में घायल हुए विजय चौधरी की बाद में मौत हो गई।
Bicycle And Bike Collision :सुबह हुई घटना, इलाज के दौरान तोड़ा दम
यह घटना शनिवार सुबह 8-9 बजे के बीच की है। बाइक के साथ हुई टक्कर में साइकिल पर सवार बंदुआ निवासी विजय चौधरी गंभीर रूप से घायल हो गए। टक्कर के बाद मौके पर लोगों की जुटान हो गई। गंभीर रूप से घायल अवस्था में विजय चौधरी को लोगों के सहयोग से मेदिनीराय मेडिकल कालेज एवं अस्पताल ले जाया गया। यहां डॉक्टरों ने इलाज शुरू किया लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
Bicycle And Bike Collision :लोहे की दुकान में काम करते थे विजय चौधरी
बंदुआ निवासी विजय चौधरी शाहपुर में लोहा दुकान में काम करते थे। इसी लोहे की दुकान पर काम करने के लिए वे प्रतिदिन अपने गांव बंदुआ से साइकिल से आना-जाना करते थे। शनिवार को भी वह दुकान जाने के लिए साइकिल से निकले थे लेकिन उसी दौरान हादसे में शिकार हो गए।
Bicycle And Bike Collision :बाइक जब्त, चालक को पुलिस ने किया गिरफ्तार
सूचना मिलने पर चैनपुर थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई। पुलिस ने इस दुर्घटना का कारण बनी बाइक को जब्त कर लिया है। साथ ही बाइक के चालक को हिरासत में लेकर थाना ले गई। इधर, सड़क दुर्घटना में विजय चौधरी के गंभीर रूप से घायल होने की सूचना मिलने पर परिवार के सदस्य अस्पताल पहुंचे। वहां उन्हें विजय चौधरी के मौत की जानकारी मिली। परिवार के सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल था। इधर, बाइक चालक को हिरासत में लेने के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।