Home » Bigg Boss 18: अमिताभ की को-स्टार से लेकर रितिक के लाइफ कोच तक, ये होंगे इस सीजन के चेहरे

Bigg Boss 18: अमिताभ की को-स्टार से लेकर रितिक के लाइफ कोच तक, ये होंगे इस सीजन के चेहरे

बिग बॉस के फैंस की एक्साइटमेंट सातवें आसमान पर है, यह सोचकर कि उनके फेवरेट स्टार्स की शो में मौजूदगी होगी या नहीं। तो उनकी इस उत्सुकता को कम करते हुए आइये बता दें बिग बॉस के सीजन 18 में इस बार कौन-कौन शो में आ रहे हैं।

by Priya Shandilya
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जल्द ही इंतजार खत्म होने वाला है। बिग बॉस सीजन 18 इस वीकेंड कलर्स चैनल पर एक ब्लॉकबस्टर ग्रैंड प्रीमियर एपिसोड के साथ लॉन्च होगा। बिग बॉस के फैंस की एक्साइटमेंट सातवें आसमान पर है, यह सोचकर कि उनके फेवरेट स्टार्स की शो में मौजूदगी होगी या नहीं। तो उनकी इस उत्सुकता को कम करते हुए आइये बता दें बिग बॉस के सीजन 18 में इस बार कौन-कौन शो में आ रहे हैं।

चाहत पांडे

चाहत मनी पांडे एक फेमस टेलीविजन एक्ट्रेस है जिन्होंने कई नामी सीरियल्स में काम किया है। उनके कुछ दमदार कैरेक्टर और फेमस सीरियल्स है हमारी बहू सिल्क में पाखी पारेख, दुर्गा- माता की छाया में दुर्गा अनेजा और नथ में महुआ।

एलिस कौशिक

एलिस कौशिक टीवी शो ‘पंड्या स्टोर’ में रावी पंड्या के किरदार में नजर आईं और अपनी एक्टिंग से दर्शकों के दिलों में जगह बना ली। उन्होंने दीपिका कक्कड़ के साथ ‘ससुराल सिमर का’ और ‘कहां हम कहां तुम’ जैसे टीवी शोज में काम किया।

श्रुतिका राज अर्जुन

श्रुतिका अर्जुन एक इंडियन टेलीविज़न पर्सनालिटी, उद्यमी और पूर्व अभिनेत्री हैं। वे तमिल और मलयालम फिल्मों में दिखाई दे चुकी हैं।

मुस्कान बामने

मुस्कान बामने ने इंडस्ट्री में बतौर चाइल्डहुड एक्ट्रेस काम चालू किया था और आज वह काफी मशहूर है। उन्हें अनुपमा सीरियल, कांस्टेबल गिरपड़े और हसीना जैसे रोल्स के लिए जाना जाता है।

नायरा बनर्जी

नायरा बनर्जी एक जानी-मानी मॉडल और अभिनेत्री है। उन्हें तेलुगू, हिंदी, तमिल, मलयालम, और कन्नड़ लैंग्वेज में फिल्मों के लिए जानी जाती है।

शिल्पा शिरोडकर

शिल्पा शिरोडकर ने 1989 में रमेश सिप्पी की फिल्म भ्रष्टाचार से बॉलीवुड में कदम रखा था, जिसमें उन्होंने मिथुन चक्रवर्ती और रेखा जैसे दिग्गज अभिनेताओं के साथ काम किया था। शिल्पा शिरोडकर, एक्ट्रेस नम्रता शिरोडकर की बहन हैं। उनके लिए लाइमलाइट में रहना कोई नई बात नहीं है।

चुम दरंग

चुम दरंग अरुणाचल प्रदेश के पासीघाट की एक भारतीय मॉडल, अभिनेत्री, सामाजिक कार्यकर्ता और उद्यमी हैं। इन्होंने काफी सारे ब्यूटी पेजेंट में हिस्सा लिया है और विनर भी रही हैं। आपको बता दें कि यह 2018 के बाद लोगों की नजर में आई थी।

अविनाश मिश्रा

अविनाश मिश्रा एक भारतीय टेलीविजन अभिनेता हैं। उन्होंने सेठजी (2017) में बाजीराव का किरदार निभाकर अपने अभिनय करियर की शुरुआत की। उन्हें ये तेरी गलियां में शांतनु मजूमदार और ये रिश्ते हैं प्यार के में कुणाल राजवंश के किरदार के लिए जाना जाता है।

करण वीर मेहरा

करण वीर मेहरा एक भारतीय टेलीविजन अभिनेता हैं। उन्होंने 2005 में रीमिक्स शो से अपने करियर की शुरुआत की थी। उन्हें सोनी सब टीवी के शो बीवी और मैं में भी मुख्य भूमिका निभाते हुए देखा गया था। उन्हें रागिनी एमएमएस 2, मेरे डैड की मारुति, ब्लड मनी, बदमाशियां और आमीन जैसी बॉलीवुड फिल्मों में भी देखा गया था।

विवियन डीसेना

विवियन डीसेना एक भारतीय अभिनेता हैं जो हिंदी टेलीविज़न में काम करते हैं। डीसेना को टीवी सीरियल ‘प्यार की ये एक कहानी’ में पिशाच अभय रायचंद और रोमांटिक ‘मधुबाला – एक इश्क एक जुनून’ में ऋषभ कुंद्रा की भूमिका के लिए जाना जाता है।

शहजादा धामी

शहजादा धामी एक भारतीय टेलीविजन अभिनेता हैं। उन्हें ये जादू है जिन्न का, छोटी सरदारनी, शुभ शगुन और ये रिश्ता क्या कहलाता है में उनकी भूमिकाओं के लिए जाना जाता है।

हेमा शर्मा

हेमा शर्मा एक एक्ट्रेस, सोशल एक्टिविस्ट और इंटरनेट पर्सनैलिटी हैं। वह अपनी मजेदार डांस रील्स और वीडियोज के कारण ‘वायरल भाभी’ के नाम से फेमस हैं। हेमा ने ‘दबंग 3’, ‘यमला पागल दीवाना फिर से’ और ‘वन डे: जस्टिस डिलिवर्ड’ जैसी फिल्मों में काम किया है।

तजिंदर पाल सिंह बग्गा

तजिंदर पाल सिंह बग्गा भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के दिल्ली इकाई के प्रवक्ता हैं। वह नई दिल्ली स्थित राष्ट्रवादी दक्षिणपंथी संगठन भगत सिंह क्रांति सेना के संस्थापक सदस्य भी हैं। अपने ट्वीट्स और इंस्टाग्राम के कारण वे हमेशा चर्चा में बने रहते हैं।

गुणरत्न सदावर्ते

गुणरत्न सदावर्ते महाराष्ट्र के एक वकील हैं। यह भी अपने ट्वीट्स को लेकर हमेशा चर्चा में बने रहते हैं।

अरफीन खान

अरफीन खान इंडस्ट्री में TED स्पीकर, लाइफ कोच और लेखक के रूप में प्रसिद्ध हैं। वे बॉलीवुड के हैंडसम हंक ऋतिक रोशन की लाइफ कोच भी हैं। इसके अलावा अरफीन खान, करीना कपूर खान और टाइगर श्रॉफ जैसी ए-लिस्ट हस्तियों के लिए भी काम कर चुकी हैं।

सारा आरफीन खान

सारा आरफीन खान न सिर्फ आरफीन खान की पत्नी है बल्कि इंडस्ट्री में बतौर एक्ट्रेस उन्होंने काम किया है और एक बिजनेस वूमेन भी है।

ईशा सिंह

ईशा सिंह एक भारतीय अभिनेत्री हैं जो हिंदी टेलीविज़न में काम करती हैं। उन्होंने इश्क का रंग सफ़ेद, इश्क सुभान अल्लाह और सिर्फ़ तुम में अभिनय किया है। उन्होंने एक फिल्म मिडिल क्लास लव में भी काम किया था।

रजत दलाल

रजत दलाल हरियाणा के 28 वर्षीय पावरलिफ्टर हैं, जिन्होंने अपने विवादों के कारण काफी प्रसिद्धि पाई है। रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने टैगोर अकादमी पब्लिक स्कूल से शिक्षा प्राप्त की और फरीदाबाद में मानव रचना विश्वविद्यालय से स्नातक किया।

Related Articles