पटना: बाढ़ अनुमंडल के बख्तियारपुर थाना अंतर्गत लखनपुरा में सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गयी है. वहीं एक दर्जन लोग घायल हुए हैं. घायलों को पास के आस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसा उस समय हुआ जब एक टाटा की चार सौ सात अनियंत्रित होकर दो रिक्शा चालकों को रौंदते हुए पास के पेड़ से जा टकरायी. हादसे के बाद कोहराम मच गया. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया.
वहीं एफआइआर दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है. जानकारी के अनुसार मिनी ट्रक दो रिक्शा चालकों को टक्कर मारते हुए पास के पेड़ से टकरा गयी. इस हादसे में दो महिलाओं समेत तीन लोगों की मौत हो गयी, जबकि एक दर्जन लोग घायल हुए हैं. हादसे के बाद सभी घायलों को बख्तियारपुर पीएचसी में भर्ती करवाया गया है.
घटना की सूचना पर अस्पताल में भारी भीड़ से अफरा-तफरी मच गयी. घटना स्थल पर एएसपी पहुंच कर दुर्घटना ग्रस्त गाड़ियों को हटवाया व साथ ही मृतकों के बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए बाढ़ भेजा गया. घटना से लोगों में आक्रोश व्याप्त है. लोगों ने इस घटना के विरोध में सड़क जाम कर प्रदर्शन भी किया और कड़ी कार्रवई की मांग की है.