Home » Bihar News : नीतीश कुमार को उपराष्ट्रपति बनाने की मांग तेज, बीजेपी विधायक ने रखा प्रस्ताव

Bihar News : नीतीश कुमार को उपराष्ट्रपति बनाने की मांग तेज, बीजेपी विधायक ने रखा प्रस्ताव

यह मांग खुद जदयू की ओर से नहीं, बल्कि उसकी सहयोगी पार्टी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की ओर से उठी है

by Mujtaba Haider Rizvi
nitish kumar
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

पटना : उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे के बाद देश में नए उपराष्ट्रपति को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं। इसी बीच बिहार की सियासत में हलचल उस वक्त और बढ़ गई, जब बीजेपी विधायक ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को देश का अगला उपराष्ट्रपति बनाए जाने की मांग कर दी।

बीजेपी विधायक ने रखा प्रस्ताव

यह मांग खुद जदयू की ओर से नहीं, बल्कि उसकी सहयोगी पार्टी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की ओर से उठी है। बिहार विधानसभा के मानसून सत्र के दूसरे दिन बीजेपी विधायक हरिभूषण ठाकुर बछौल ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि नीतीश कुमार को उपराष्ट्रपति पद के लिए नामित किया जाना चाहिए।

नीतीश का अनुभव देश के काम आएगा

बछौल ने कहा कि नीतीश कुमार पिछले 20 सालों से लगातार बिहार की सेवा कर रहे हैं और उन्हें राजनीति का लंबा अनुभव है। उन्होंने यह भी जोड़ा कि अगर उन्हें उपराष्ट्रपति बनाया जाता है, तो वे संसद की गरिमा को बनाए रखते हुए संविधान और लोकतांत्रिक परंपराओं का बेहतरीन तरीके से पालन करेंगे। देश भर के सांसद भी उनके अनुभव का लाभ उठा सकेंगे।

विधानसभा में विपक्ष का हंगामा

इससे पहले मंगलवार को विधानसभा सत्र के दौरान सदन शुरू होने से पहले ही विपक्षी दलों ने परिसर में जमकर हंगामा किया। विपक्ष की मांग थी कि बिहार में चल रहे सघन मतदाता निरीक्षण (वोटर लिस्ट की समीक्षा) का कार्य तत्काल रोका जाए। विपक्ष का आरोप है कि सरकार इस प्रक्रिया का गलत इस्तेमाल कर रही है।

धनखड़ ने दिया इस्तीफा

गौरतलब है कि उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने सोमवार को स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद से ही देश भर में यह चर्चा शुरू हो गई कि अगला उपराष्ट्रपति कौन होगा। ऐसे में नीतीश कुमार का नाम सामने आना बिहार की राजनीति के लिए अहम संकेत माना जा रहा है।

Read also Jamshedpur News : XLRI जमशेदपुर में PGDM Blended Program 2025-27 का शुभारंभ, 135 वर्किंग प्रोफेशनल्स ने शुरू की नई लीडरशिप जर्नी

Related Articles

Leave a Comment