Home » Bihar News : इस चलती ट्रेन पर गिरा हाईवोल्टेज तार, समय रहते ब्रेक न लगता तो हो जाता बड़ा हादसा

Bihar News : इस चलती ट्रेन पर गिरा हाईवोल्टेज तार, समय रहते ब्रेक न लगता तो हो जाता बड़ा हादसा

by Rakesh Pandey
Janki Express Accident
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

मधुबनी : बिहार के मधुबनी जिले में शुक्रवार को एक बड़ा रेल हादसा टल गया, जब जानकी एक्सप्रेस (Janaki Express) (15284) ट्रेन पर चलते समय ओवरहेड हाई वोल्टेज बिजली का तार टूटकर गिर गया। यह हादसा खजौली रेलवे स्टेशन के पास हुआ, जब ट्रेन जयनगर से मनिहारी की ओर जा रही थी।
गनीमत रही कि ट्रेन चालक की सूझबूझ और तत्परता से समय रहते इमरजेंसी ब्रेक लगाया गया, जिससे ट्रेन रुक गई और किसी भी तरह के जानमाल का नुकसान नहीं हुआ। अगर ट्रेन तेज रफ्तार में होती, तो यह हादसा बड़ी दुर्घटना का रूप ले सकता था।

Janaki Express : हादसे के बाद अफरा-तफरी, घंटों फंसे रहे यात्री

ट्रेन रुकते ही यात्रियों में अफरातफरी मच गई। सभी यात्री घबराहट में ट्रेन से नीचे उतर आए। रेलवे की टेक्निकल टीम को तुरंत मौके पर बुलाया गया।
हालांकि बिजली का संपर्क टूटने और सुरक्षा जांच के चलते कई घंटों तक यात्री वहीं फंसे रहे। खजौली स्टेशन के आसपास के इलाकों में रेल सेवा पूरी तरह बाधित हो गई।

Janaki Express : सकरी- जयनगर रेलखंड पर रोकी गईं सभी ट्रेनें

इस हादसे के बाद सकरी-जयनगर रेलखंड पर सभी ट्रेनों का परिचालन रोक दिया गया है। इस वजह से नमो भारत ट्रेन समेत दिल्ली, मुंबई और अन्य प्रमुख शहरों को जाने वाली कई ट्रेनें विभिन्न स्टेशनों पर फंसी हुई हैं। रेलवे विभाग द्वारा ट्रेन संचालन को जल्द बहाल करने के प्रयास जारी हैं।

जानिए जानकी एक्सप्रेस के बारे में

ट्रेन संख्या : 15284

रूट : जयनगर से मनिहारी

प्रस्थान समय : सुबह 4:45 बजे (जयनगर से)

गंतव्य आगमन : शाम 3:45 बजे (मनिहारी में)

कुल यात्रा समय : लगभग 11 घंटे

यह ट्रेन उत्तर बिहार के ग्रामीण क्षेत्रों को जोड़ने वाली प्रमुख रेल सेवा मानी जाती है।

Janaki Express : रेलवे ने हादसे की जांच के आदेश दिए

पूर्व मध्य रेलवे (ECR) के अधिकारियों ने इस तकनीकी गड़बड़ी की जांच के आदेश दे दिए हैं। प्रारंभिक जांच में यह मामला ओवरहेड इक्विपमेंट की तकनीकी खामी का बताया जा रहा है। रेलवे ने आश्वासन दिया है कि सुरक्षा जांच पूरी होने के बाद ही परिचालन बहाल किया जाएगा।

Janaki Express : यात्रियों से रेलवे की अपील

रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट या हेल्पलाइन से अपडेट लेते रहें। प्रभावित यात्रियों को स्टेशन पर वैकल्पिक व्यवस्था उपलब्ध कराने का प्रयास किया जा रहा है।

Read Also- Railway Promotion : रेलवे की विभागीय पदोन्नति परीक्षाएं अब टैबलेट मोड पर, पारदर्शिता और भरोसे को मिलेगा नया आधार

Related Articles