Home » Bijnor Encounter : पुलिस एनकाउंटर में कॉमेडियन सुनील पाल व मुश्ताक खान का अपहरण करने वाला लवी पाल घायल, गिरफ्तार

Bijnor Encounter : पुलिस एनकाउंटर में कॉमेडियन सुनील पाल व मुश्ताक खान का अपहरण करने वाला लवी पाल घायल, गिरफ्तार

उस पर 25 हजार का इनाम घोषित था

by Anurag Ranjan
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

बिजनौर : कॉमेडियन सुनील पाल और मुश्ताक खान के अपहरण केस के मुख्य आरोपी लवी पाल का बिजनौर पुलिस से एनकाउंटर हो गया। एनकाउंटर के दौरान पुलिस फायरिंग में वह घायल हो गया। उसे पैर में गोली लगी है। गौरतलब है कि उस पर 25 हजार का इनाम घोषित था। आरोपी के पास से पुलिस ने 35 हजार की नकदी व 315 बोर का तमंचा कारतूस बरामद किए हैं।

मुश्ताक खान से अपहरण व फिरौती मांगने के मामले में मुख्य आरोपी है लवी

अभिनेता मुश्ताक खान से फिरौती मांगने के मामले में आरोपी लवी पाल मुख्य आरोपी है। मुख्य आरोपी लवीपाल उर्फ सुशांत को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, उसका दूसरा साथी मौके से फरार होने में सफल रहा। पुलिस के अनुसार बिजनौर थाना कोतवाली शहर के मंडावर रोड स्थित जैन फार्म के रास्ते पर हुई मुठभेड़ में आरोपी पुलिस की गोली लगने से घायल हुआ है।

पुलिस ने घेराबंदी कर किया गिरफ्तार

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पुलिस ने घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार किया है। शिवम मौका पाकर फरार हो गया। पुलिस अधिकारियों ने मौके का मुआयना किया। एएसपी सिटी संजीव बाजपेयी और सीओ सिटी संग्राम सिंह ने अस्पताल पहुंचकर आरोपी से पूछताछ की। शहर कोतवाल उदयप्रताप ने बताया कि लवीपाल ही मुख्य सूत्रधार है। पूरे वारदात की प्लानिंग वही करता था। अभिनेता के अपहरण और फिरौती वसूली का ताना-बाना उसने ही बुना था।

क्या है मामला

मुंबई के सिने कलाकार मुश्ताक खान का इवेंट बुकिंग के नाम पर 20 नवंबर को अपहरण कर नई बस्ती में लवीपाल के मकान पर रखकर 2.20 लाख रुपये की वसूली की गई थी। इसका मुकदमा शहर कोतवाली में दर्ज है। इसी गिरोह ने दो दिसंबर को हास्य अभिनेता सुनील पाल का इसी तरीके से अपहरण कर लाखों की वसूली की थी। इसका मुकदमा मेरठ के लालकुर्ती थाने में दर्ज है। 14 दिसंबर को बिजनौर पुलिस ने इस गिरोह का राजफाश करते हुए पूर्व पार्षद व गैंग्सटर सार्थक उर्फ रिक्की चौधरी, अजीम, सैबुद्दीन निवासी बिजनौर और गाजियाबाद के जनकपुरी निवासी शशांक को जेल भेजा था।

Read Also- Pilibhit Encounter : पंजाब पुलिस चौकी पर बम फेंकने वाले तीन खालिस्तानी आतंकवादी ढेर

Related Articles