Home » Simdega News : सिमडेगा में वाहन जांच के दौरान बाइक चोर गिरफ्तार, दो बुलेट मोटरसाइकिल बरामद

Simdega News : सिमडेगा में वाहन जांच के दौरान बाइक चोर गिरफ्तार, दो बुलेट मोटरसाइकिल बरामद

Jharkhand News : आरोपी प्रहलाद सिंह का पहले भी आपराधिक इतिहास रहा है। वह उग्रवाद और रंगदारी वसूली के मामलों में जेल जा चुका है।

by Rakesh Pandey
Simdega News
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

सिमडेगा : जिले के पाकरटांड़ थाना क्षेत्र में पुलिस ने वाहन जांच अभियान के दौरान एक शातिर बाइक चोर को चोरी की बुलेट मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान प्रहलाद सिंह के रूप में हुई है, जो पुलिस रिकॉर्ड में पूर्व से आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त रहा है। इस कार्रवाई में दो बुलेट बाइक बरामद की गई हैं।

Simdega News : बिना दस्तावेज के पकड़ा गया आरोपी, पुलिस पूछताछ में उगले राज

पुलिस अधीक्षक एम. अर्शी ने बताया कि पाकरटांड़ पुलिस भेलवाडीह स्कूल के पास वाहन चेकिंग कर रही थी, तभी एक बुलेट बाइक (रजिस्ट्रेशन नंबर JH01EQ-7008) पर सवार व्यक्ति को रोका गया। बाइक चालक प्रहलाद सिंह के पास से जब कागजात मांगे गए, तो वह उन्हें प्रस्तुत नहीं कर सका।

पूछताछ में प्रहलाद ने स्वीकार किया कि बाइक चोरी की है, जिसे उसने तुपुदाना निवासी दिना सिंह से प्राप्त किया था। पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए प्रहलाद सिंह की निशानदेही पर दूसरी चोरी की बुलेट (रजिस्ट्रेशन नंबर JH01EQ-6031) भी बरामद कर ली, जिसे रांची के लोअर बाजार थाना क्षेत्र से चोरी किया गया था।

Simdega News : उग्रवाद और रंगदारी में भी रह चुका है शामिल

पुलिस ने बताया कि प्रहलाद सिंह का पहले भी आपराधिक इतिहास रहा है। वह उग्रवाद और रंगदारी वसूली के मामलों में जेल जा चुका है। इस ताजा मामले में उसके खिलाफ पाकरटांड़ थाना में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।

Read Also- Simdega News: उपायुक्त कंचन सिंह ने किया सिमडेगा सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण

Related Articles