Jamshedpur : जमशेदपुर के बिरसानगर थाना क्षेत्र के बिरसानगर तीन नंबर जोन में एक कारोबारी रिंकू प्रसाद के गोदाम में चोरी हुई है। गोदाम पर धावा बोलकर चोरों ने यहां से आटा, दाल, चावल, तेल आदि सामान पार कर दिया है। लगभग ₹30 हजार रुपए कीमत का सामान पार किया गया है। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

25 जनवरी को चोरों ने कूच दिया था ताला, उड़ा लिया था गोदाम का सामान
रिंकू प्रसाद ने बताया कि वह 25 जनवरी की रात अपने गोदाम पर गए थे, तो देखा कि ताला कूचा हुआ था। उन्होंने चाबी लगाकर ताला खोलने की कोशिश की। लेकिन वह नहीं खुला। काफी हिलाने के बाद ताला खुला। अंदर गए तो देखा कि सामान बिखरा हुआ था। लगा कि चोरी हुई है। लेकिन, उन्होंने तब खास ध्यान नहीं दिया और ताला बदलकर वह अपनी दुकान पर चले आए। उनकी किराने की दुकान बारीडीह में है। उन्होंने बताया कि 28 जनवरी को सुबह जब वह पहुंचे तो देखा कि गोदाम का ताला टूटा हुआ।
26 जनवरी की रात फिर की चोरी
अंदर सारा सामान बिखरा पड़ा था। सीसीटीवी फुटेज में देखा गया तो 26 जनवरी की रात लगभग 12:14 बजे एक चोर ने दुकान का ताला तोड़कर चोरी की है। पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है।

