Home » Bistupur and Barmamines loot: बिष्टुपुर और बर्मामाइंस में छिनतई करने वाले दो बदमाश गिरफ्तार, जेल भेजे गए

Bistupur and Barmamines loot: बिष्टुपुर और बर्मामाइंस में छिनतई करने वाले दो बदमाश गिरफ्तार, जेल भेजे गए

by Mujtaba Haider Rizvi
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर : जमशेदपुर के बिष्टुपुर और बर्मामाइंस थाना क्षेत्रों में सोमवार को हुई छिनतई की घटनाओं का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। इन दोनों घटनाओं में शाामिल दो बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है, और उन्हें जेल भेज दिया गया है। गिरफ्तार बदमाशों की पहचान उलीडीह थाना क्षेत्र के आजाद नगर रोड नंबर 13 निवासी अर्सलान अंसारी और मानगो थाना क्षेत्र के आजाद बस्ती रोड नंबर 13 निवासी नावेद के रूप में हुई है।

कीनन स्टेडियम के पास हुई थी छिनतई

सिटी एसपी शिवाशीष कुमार ने मंगलवार को एसएसपी ऑफिस में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान इस मामले का खुलासा करते हुए बताया कि अर्सलान अंसारी का आपराधिक इतिहास है। इसके खिलाफ मानगो थाने में हत्या के प्रयास और मारपीट के मामले दर्ज हैं। सिटी एसपी ने बताया कि सोमवार को बिष्टुपुर थाना क्षेत्र के कीनन स्टेडियम के पास एक महिला से छिनतई की घटना हुई थी। स्कूटी सवार बदमाशों ने महिला का बैग छीन लिया था, जिसमें मोबाइल, आधार कार्ड, डेबिट कार्ड और अन्य व्यक्तिगत सामान था।

मरीन ड्राइव के पास मंदिर से हुई थी गिरफ्तारी

घटना के बाद पुलिस ने छानबीन शुरू की और बदमाशों की तलाश तेज कर दी। पुलिस को सूचना मिली कि दो संदिग्ध लोग मरीन ड्राइव स्थित एक मंदिर के पास देखे गए हैं और उनके पास एक स्कूटी भी थी। पुलिस ने तुरंत छापामारी कर दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में दोनों ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया। सिटी एसपी ने बताया कि इन दोनों बदमाशों ने बिष्टुपुर में महिला से छिनताई की घटना को अंजाम दिया था और इसके बाद बर्मामाइंस में भी इसी प्रकार की एक और छिनताई की घटना को अंजाम दिया।

छीना गया पर्स बरामद

पुलिस ने दोनों घटनाओं में छीने गए सामान को बरामद कर लिया है। इनमें महिला का काले रंग का बैग, एक बैंगनी रंग का बैग, प्रिया साहू नामक महिला का आधार कार्ड, सफेद रंग का चार्जर, यूको बैंक का डेबिट कार्ड, मेकअप का सामान, दो लिपस्टिक, एक फाउंडेशन क्रीम, एक सफेद रंग की स्कूटी और एक काले रंग का वीवो कंपनी का एंड्रॉयड फोन शामिल हैं।

पूछताछ के बाद जेल भेज दिए गए अपराधी

पुलिस ने पूरी प्रक्रिया के बाद दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया है। सिटी एसपी ने बताया कि इस सफलता को हासिल करने में पुलिस टीम ने अपनी कड़ी मेहनत और तत्परता से काम किया। इस गिरफ्तारी के बाद इलाके में छिनताई की घटनाओं पर काबू पाने की उम्मीद जताई जा रही है। इस गिरफ्तारगी से यह भी स्पष्ट हो गया कि शहर में छिनताई की घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए पुलिस की सक्रियता और जांच कार्रवाई में तेजी आ गई है। पुलिस की इस सफलता को शहरवासियों ने सराहा है और उन्हें उम्मीद है कि आने वाले समय में अपराध पर काबू पाया जा सकेगा।

Read also Jamshedpur : ससुराल में जली युवती की MGM में मौत पर फूटा गुस्सा, एक आरोपी को पीट कर किया पुलिस के हवाले

Related Articles