Home » JHARKHAND :मिशन 2024 को लेकर भाजपा चुनाव मोड में उतरी: राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे पहुंची दुमका, जानें क्या कहा

JHARKHAND :मिशन 2024 को लेकर भाजपा चुनाव मोड में उतरी: राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे पहुंची दुमका, जानें क्या कहा

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

दुमका: झारखंड की उप राजधानी दुमका के जामा प्रखंड के कैराबनी में बुधवार को भाजपा की ओर से जनसभा का आयोजन किया गया. मिशन 2024 को लेकर भाजपा पूरी तैयारी में जुट गई है. लोकसभा चुनाव को लेकर पार्टी के आला नेता अलग-अलग राज्यों का दौरा कर रहे हैं. इसके तहत राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे अपने निर्धारित कार्यक्रम के तहत दुमका पहुंचीं. अपने संबोधन की शुरुआत उन्होंने सिद्धू कानू को याद करते हो किया। उन्होंने शिबू सोरेन परिवार पर हमला बोलते हुए कहा कि सोरेन परिवार का राज चल रहा है लेकिन दुमका का विकास नहीं हुआ है.

आदिवासियों की जमीन पर माफिया लूट रहे हैं। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी ने 9 साल में देश को चमका दिया लेकिन सोरेन परिवार ने 40 साल में कुछ नहीं किया. जनता के हित के लिए आवाज उठाने पर भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट की जा रही है. राज्य में कोई सुरक्षित नहीं है. उन्होंने भाजपा और विपक्षी दलों की तुलना करते हुए कहा किएक तरफ विकास है और दूसरी ओर वोट की राजनीति है. उन्होंने लोगों से अपील की कि देश और प्रदेश को परिवारवाद से निजात दिलाने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि केंद्र में भाजपा सरकार के गठन के बाद रेल सुविधाओं में बढ़ोतरी हुई है.

सड़कों का जाल बिछ रहा है.पूरी दुनिया मोदी का लोहा मान रही है.
सीमा पर दुश्मनों को करारा जवाब मिल रहा है. उज्जवला ने महिलाओं का मान सम्मान बढ़ाया. गरीब बच्चों के बेहतर पास के लिए आयुष्मान योजना संचालित की जा रही है. जनसभा को पूर्व मंत्री डा.लुईस मरांडी ने संबोधित किया. मंच पर पूर्व मंत्री सत्यानंद झा बाटुल, विधायक रणधीर सिंह, दुमका के सांसद सुनील सोरेन मौजूद. इससे पहले अतिथियों का स्वागत पारंपरिक तरीके से किया गया.

Related Articles