Ranchi (Jharkhand) : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता भैरव सिंह की जमानत याचिका पर अब 8 अगस्त को सुनवाई होगी। रांची में अपर न्यायायुक्त की अदालत इस मामले की सुनवाई करेगी। भैरव सिंह को पार्किंग की ठेकेदारी को लेकर हुए विवाद और मारपीट के आरोप में बीते 19 जुलाई को रांची पुलिस ने गिरफ्तार किया था।
जमानत याचिका पहले भी हो चुकी है खारिज
गिरफ्तारी के बाद भैरव सिंह को अदालत में पेश किया गया था, जहाँ से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। इससे पहले, भैरव सिंह की जमानत याचिका मजिस्ट्रेट की अदालत से भी खारिज हो चुकी है, जिसके बाद अब वह उच्च न्यायालय का रुख कर रहे हैं।
यह मामला रांची के चुटिया थाना क्षेत्र का है। सुजाता चौक स्थित बिग बाजार इलाके में पार्किंग की ठेकेदारी को लेकर हुए विवाद के बाद सड़क पर मारपीट की घटना हुई थी। पुलिस जाँच में इस घटना में भैरव सिंह की संलिप्तता पाई गई थी। इस मामले में चुटिया थाना में कांड संख्या 125/2025 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।