देवघर : 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे (BJP MP Nishikant Dubey) ने पाकिस्तान (Pakistan) को लेकर बड़ा बयान दिया है। देवघर में महेश्मरा हॉल्ट के शिलान्यास कार्यक्रम में भाग लेते हुए उन्होंने कहा कि 2025 के अंत तक पाकिस्तान दुनिया के नक्शे से पूरी तरह गायब हो जाएगा।
पाकिस्तान को चार हिस्सों में बांटने की योजना
निशिकांत दुबे ने दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के नेतृत्व में भारत पाकिस्तान को चार हिस्सों में बांटने की योजना पर काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि पहला हिस्सा बलूचिस्तान, दूसरा पख्तूनिस्तान, तीसरा पंजाब और चौथा हिस्सा पाक अधिकृत कश्मीर (PoK) वह क्षेत्र है जिसे पाकिस्तान ने अवैध रूप से कब्जा कर रखा है। यह भी कहा कि पाक अधिकृत कश्मीर भारत का हिस्सा था और पाकिस्तान ने उसे अपनी बेइमान नीयत से कब्जे में लिया था।
आतंकवाद के खिलाफ मोदी सरकार की मजबूत नीति
बीजेपी सांसद ने यह भी कहा कि मोदी सरकार आतंकवादियों के खिलाफ किसी भी प्रकार की नरमी नहीं बरतेगी। दुबे ने बताया कि भारत सरकार ने आतंकवाद के खिलाफ अपनी कार्रवाई को और तेज कर दिया है और आने वाले समय में इसके परिणाम साफ दिखाई देंगे।
स्थानीय लोगों का समर्थन और नारेबाजी
निशिकांत दुबे के इस बयान के बाद स्थानीय लोगों ने उनके समर्थन में नारेबाजी की और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए। उन्होंने जोर देकर कहा कि पीएम मोदी के शासन में आतंकवाद को कभी भी बढ़ावा नहीं मिलेगा और जहां-जहां आतंकवादी होंगे, वहां भारतीय सेना उन्हें समाप्त कर देश को सुरक्षित बनाएगी।