Home » Body Found on Railway Track: दोपहर को घर से निकले थे धतकीडीह के उमाकांत, शाम को जुगसलाई रेल पटरी के पास मिली लाश

Body Found on Railway Track: दोपहर को घर से निकले थे धतकीडीह के उमाकांत, शाम को जुगसलाई रेल पटरी के पास मिली लाश

by Rakesh Pandey
Body Found on Railway Track
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर/Body Found on Railway Track: लौहनगरी के जुगसलाई रेलवे फाटक के समीप एक बार फिर रेल पटरी खून से रंग गई। अक्सर जाम की समस्या से जूझने वाले इस रेल फाटक पर फ्लाईओवर तो बना दिया गया है लेकिन रेल फाटक बंद किए जाने के बावजूद रेल से कटकर होनेवाली मौतों का सिलसिला जारी है। इसी कड़ी में एक नाम और जुड़ गया अधेड़ उमाकांत मुखी का। टाटानगर रेलवे स्टेशन के पास जुगसलाई को ओर पोल संख्या 50 के पास इस अधेड़ ने ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली।

Body Found on Railway Track: जेब से मिले आधार कार्ड से हुई पहचान

रेल पटरी पर शव मिलने के बाद जब पुलिस ने तलाशी ली तो मृतक की जेब से मिले आधारकार्ड से उसकी पहचान 56 वर्षीय उमाकांत मुखी के रूप में हुई। उमाकांत बिष्टुपुर के धातकीडीह हरिजन बस्ती का रहने वाला था। घटना शनिवार देर शाम की बताई जा रही है। शनिवार की शाम को करीब 7 बजे रेल पुलिस को शव मिलने की सूचना दी गई थी। इसके बाद घटनास्थल पहुंची रेल पुलिस ने शव को जब्त किया और फिर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Body Found on Railway Track: पटरी पर गर्दन रखकर आत्महत्या करने का लगाया जा रहा अनुमान

जिन परिस्थितियों में अधेड़ का शव बरामद हुआ उससे पुलिस यही अंदाजा लगा रही है कि उमाकांत ने पटरी पर गर्दन रखकर ट्रेन से कटकर आत्महत्या की होगी। घटनास्थल पहुंचने के बाद रेल पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना दी। इसके बाद परिजन मौके पर पहुचे और मृतक की पहचान की। परिजनों के बयान पर रेल पुलिस अस्वाभाविक मौत का मामला दर्ज लिया है।

Body Found on Railway Track: क्या कहा थाना प्रभारी ने

रेल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। रेल थाना प्रभारी रामप्यारे राम ने बताया कि शनिवार शाम सूचना मिली कि जुगसलाई की ओर पोल संख्या 50 के पास एक शव पाया गया है। जब रेल पुलिस वहां पहुंची को देखा कि मृतक का सिर रेल लाइन की अंदर की ओर है जबकि धड़ रेल लाईन से बाहर की ओर पड़ा हुआ था।

इससे यह स्पष्ट है कि मृतक ने रेल लाइन से कटकर आत्महत्या की है। इधर, परिजनों ने रेल पुलिस को बताया कि उमाकांत शनिवार दोपहर को घर से निकला फिर वापस नहीं लौटा। उमाकांत ने आत्महत्या क्यों की, इसके बारे में परिजन कुछ नहीं बता रहे हैं।

 

Read also:- जेल से छूटने वाले थे पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान, पत्नी के साथ फिर हुए गिरफ्तार

Related Articles