Home » Jharkhand News : झारखंड में तालाब में मिली युवती की लाश: अपहरण के बाद हत्या का आरोप

Jharkhand News : झारखंड में तालाब में मिली युवती की लाश: अपहरण के बाद हत्या का आरोप

परिजनों ने आरोपित पर कार्रवाई की मांग की

by Dr. Brajesh Mishra
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

गुमला: झारखंड के गुमला के बसुआ गांव में शुक्रवार को युवती मुस्कान परवीन का शव तालाब में तैरते हुए ग्रामीणों ने देखा। जिसकी सूचना टोटो थाना को दी गई। टोटो थाना की पुलिस दलबल के साथ घटना स्थल पहुंचकर शव को कब्जे में लिया। घटना की जानकारी देते हुए लड़की के पिता अजमेर अंसारी ने बताया कि उसकी बेटी का गांव के ही एक युवक सलमान आलम के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था।

बेटी की शादी 23 अप्रैल को तय हो चुकी थी। सलमान शादी नहीं होने देना चाह रहा था। उसने परिवार वालों को धमकी दी थी। 11 मार्च को उसकी बेटी का अपहरण कर लिया गया। मामले को लेकर टोटो और गुमला थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की गई थी। पुलिस अभी मामले की जांच कर रही थी। कार्रवाई नहीं की गई। अगर पुलिस सक्रियता दिखाती तो युवती की जान बच जाती।

14 मार्च को बेटी का शव तालाब में तैरता मिला। उसकी आंख और शरीर पर गहरी चोट के निशान हैं। पिता का आरोप है कि बेटी का अपहरण कर हत्या की गई है। मामले को लेकर पीड़ित के पिता ने एसपी से दोषियों पर अभिलंब कार्रवाई की मांग की है। असंगठित कामगार कांग्रेस के जिला अध्यक्ष मुख्तार आलम ने मामले को लेकर पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया है। इस मामले में तत्परता दिखाते हुए पुलिस ने तीन को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

Read Also- Jharkhand Road Accident : होली की खुशियां मातम में बदली, घर लौट रहे युवक को पिकअप वैन ने रौंदा, मौत

Related Articles