बोकारो : बोकारो की उपायुक्त (DC) विजया जाधव ने बीएसएल के समक्ष विस्थापित अप्रेंटिस संघ (Displaced Apprentices Association) द्वारा आयोजित धरना-प्रदर्शन के दौरान हुई झड़प में एक व्यक्ति की मौत की घटना की जांच के आदेश दिए हैं। इस मामले की गंभीरता को देखते हुए उपायुक्त ने एक तीन सदस्यीय जांच कमेटी का गठन किया है, जो पूरे घटनाक्रम की जांच करेगी।

जांच कमेटी का गठन
जांच कमेटी की अध्यक्षता अनुमंडल पदाधिकारी, चास प्रांजल ढांडा करेंगे, जबकि पुलिस उपाधीक्षक, नगर, बोकारो और कार्यपालक दण्डाधिकारी बोकारो जया कुमारी इस कमेटी के सदस्य होंगे। कमेटी को बीएसएल प्रशासनिक भवन में लगे सीसीटीवी फुटेज, मीडिया से प्राप्त फुटेज और अन्य साक्ष्यों के आधार पर विस्तृत जांच रिपोर्ट तैयार करने का आदेश दिया गया है। उपायुक्त ने कमेटी को जल्दी से जल्दी जांच रिपोर्ट उपलब्ध कराने के लिए कहा है।
कैसे हुई घटना?
गुरुवार को बीएसएल के प्रशासनिक भवन के समक्ष विस्थापित अप्रेंटिस संघ के सदस्यों द्वारा विभिन्न मांगों को लेकर धरना-प्रदर्शन किया जा रहा था। इसी दौरान प्रदर्शनकारियों और सीआईएसएफ बलों के बीच हुई झड़प में विस्थापित संघ के एक व्यक्ति प्रेम कुमार महतो की मौत हो गई। यह घटना बीएससिटी थाना क्षेत्र के अंतर्गत घटित हुई थी।

