बोकारो : बोकारो (Bokaro) उपायुक्त (DC) आवास में एक चोरी (Theft) की घटना ने पुलिस (Police) प्रशासन के साथ-साथ स्थानीय अधिकारियों की नींद उड़ा दी है। घटना 18 फरवरी को तब घटी, जब उपायुक्त किसी काम से अपने आवास से बाहर गई हुई थीं। इस दौरान उनके आवास से करीब 95 हजार रुपए नकद, लाखों रुपए के जेवरात, कपड़े और सौंदर्य संबंधित सामान चुराए गए हैं।
चोरी की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने तेज की जांच
घटना की जानकारी मिलने के बाद होमगार्ड अधिकारी सोनी कुमारी ने इस मामले में शिकायत दर्ज करवाई, जिसके बाद सिटी थाने में मामला दर्ज किया गया। पुलिस उपाधीक्षक (नगर) आलोक कुमार ने इस चोरी के मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए जांच प्रक्रिया को और तेज कर दिया है। पुलिस अधिकारियों ने उपायुक्त आवास में कार्यरत संविदा कर्मी पारो देवी और अंबिका से भी पूछताछ की है।
सघन जांच अभियान जारी
खबर के अनुसार, पुलिस ने जांच के दायरे को और बढ़ाते हुए स्थानीय तालाब और आसपास के क्षेत्र में सघन तलाशी अभियान चलाया है। पुलिस का उद्देश्य इस घटना के सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जल्द से जल्द चोरों का पता लगाना है।