पलामू : पलामू जिले के रिसियप्पा गांव में शनिवार देर शाम उस समय एक दुखद घटना हुई, जब बम की चपेट में आने से एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। यह बम जंगली जानवर के शिकार के लिए लगाया गया था, लेकिन मवेशी चराने के दौरान व्यक्ति के हाथ में विस्फोट हो गया। इस हादसे में जगदीश बैठा के हाथ की तीन उंगलियां उड़ गईं।
पलाश के पत्तों पर हाथ रखते ही हुआ विस्फोट
घटना के अनुसार, जगदीश अपने मवेशियों को लेकर जंगल में चराने गया था। जंगल में बैठते समय उसने पलाश के पत्तों पर हाथ रखा, और तभी बम से विस्फोट हो गया। बम की चपेट में आने के बाद जगदीश गंभीर रूप से जख्मी हो गया। उसने किसी तरह घर वापस पहुंचकर परिजनों को घटना की जानकारी दी। परिजनों ने उसे तुरंत इलाज के लिए छतरपुर अनुमंडलीय अस्पताल भेजा, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल रेफर किया गया।
बम लगाने वाले आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस
पलामू जिले के नौडीहा बाजार थाना प्रभारी अमित कुमार द्विवेदी ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि यह बम जंगली जानवरों के शिकार के लिए लगाया गया था। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है और बम लगाने वाले व्यक्ति का पता लगाने की कोशिश कर रही है। अधिकारी ने कहा कि जंगली इलाकों में लोग अक्सर देसी बम का इस्तेमाल करते हैं, जिससे कई बार स्थानीय ग्रामीण इन बमों की चपेट में आ जाते हैं।