सेंट्रल डेस्क : जहां एक ओर देशभर में ऑपरेशन सिंदूर की सफलता का जश्न मनाया जा रहा है, वहीं दूसरी ओर मुंबई एयरपोर्ट से एक चौंकाने वाली सुरक्षा संबंधित घटना सामने आई है। मंगलवार देर रात सहार एयरपोर्ट की हॉटलाइन पर एक धमकी भरा कॉल आया, जिसमें कहा गया कि चंडीगढ़ से मुंबई आने वाली इंडिगो की फ्लाइट में बम रखा गया है।
जैसे ही इस धमकी की जानकारी मिली, मुंबई पुलिस और CISF सहित सुरक्षा एजेंसियां तुरंत हरकत में आ गईं। फ्लाइट को सुरक्षित लैंड कराया गया और यात्रियों को नीचे उतारकर पूरे विमान की सघन तलाशी ली गई। हालांकि अब तक किसी भी संदिग्ध वस्तु का पता नहीं चला है, लेकिन पूरे मुंबई एयरपोर्ट को हाई अलर्ट पर रखा गया है।
ऑपरेशन सिंदूर की पृष्ठभूमि में धमकी
यह धमकी ऐसे समय पर सामने आई है जब भारत ने पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में 9 आतंकी ठिकानों पर सटीक एयरस्ट्राइक कर आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक कदम उठाया है। इस कार्रवाई की जानकारी खुद रक्षा मंत्रालय और विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से दी थी।
भारत की इस कार्रवाई ने न केवल देश में गर्व और संतोष की भावना को जन्म दिया है, बल्कि अंतरराष्ट्रीय मंच पर भी भारत की आतंकवाद विरोधी नीति को स्पष्ट रूप से दर्शाया है। ऐसे समय में यह बम धमकी सुरक्षा तंत्र की सजगता की परीक्षा मानी जा रही है।
मुंबई एयरपोर्ट पर सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड में
मुंबई एयरपोर्ट पर इस समय सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी गई है। बम स्क्वॉड, डॉग स्क्वॉड, एयरपोर्ट सिक्योरिटी और पुलिस बल विमान और एयरपोर्ट परिसर की गहन जांच में लगे हुए हैं। सूत्रों के अनुसार, यह धमकी पैनिक फैलाने की साजिश हो सकती है, लेकिन सुरक्षा एजेंसियां किसी भी जोखिम को हल्के में नहीं ले रही हैं।
राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसियों की सतर्कता बढ़ी
राजस्थान बॉर्डर से सटे इलाकों में पहले से ही हाई अलर्ट घोषित किया जा चुका है, जहां ऑपरेशन सिंदूर के दौरान कई आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया। ऐसे में मुंबई में मिली बम धमकी ने राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसियों को और ज्यादा सतर्क कर दिया है।