Home » पत्थर से कूचकर सोनुवा में एक युवक की निर्मम हत्या

पत्थर से कूचकर सोनुवा में एक युवक की निर्मम हत्या

घटना स्थल पर गिलास पानी का बोतल मिला, अवैध बालू से जुड़ा है मामला

by Rajeshwar Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

चाईबासा : झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिला के सोनुवा थाना क्षेत्र में एक युवक की पत्थर से कूचकर निर्मम हत्या कर दी गयी है। बताया जा रहा है कि यह मामला भी बालू के अवैध कारोबार से जुड़ा है। पश्चिमी सिंहभूम जिले में बालू के अवैध कारोबार में हत्या का सिलसिला थम नहीं रहा है।
बरहाल जांच के बाद ही पता चल पाएगा कि हत्या का कारण क्या था।

यह घटना सोनुवा-चक्रधरपुर मुख्य मार्ग के बैधमारा पुलिया के सामने पुराने डायवर्सन के पास की है. यहां एक य़ुवक की पत्थर से कूच कर हत्या कर दी गई है। घटना गुरुवार देर रात की बतायी जा रही है। मृतक की पहचान सोनुवा थाना क्षेत्र के महुलडीहा गांव के 26 वर्षीय युवक तरण महतो के रूप में की गयी है। पुलिस घटनास्थल पहुंच कर घटना की जांच में जुटी है। घटनास्थल के पास शराब की बोतल, गिलास व एक होंडा बाइक भी मिली है। प्रथम दृष्टया घटनास्थल को देखकर लगता है कि घटना के दौरान युवक अपने साथियों के साथ पार्टी कर रहा होगा। इसी दौरान किसी बात को लेकर उसकी हत्या कर दी गयी होगी।

खास बात यह है कि मृतक तरण महतो बालू के कारोबार से जुड़ा हुआ था। उसके ट्रैक्टर से बालू की ढुलाई होती थी। लोग इस हत्याकांड को बालू के कारोबार से जोड़कर देख रहे हैं। चर्चा है कि मृतक अवैध बालू के कारोबार में लेनदेन का भी कार्य करता था। बरहाल अब जांच का बात ही पता चल पाएगा कि मामला क्या है? लेकिन अवैध बालू को लेकर पिछले दिनों गुदड़ी में दो युवकों की हत्या कर दी गयी थी। उस दौरान भी बालू कारोबार में वर्चस्व की लड़ाई सामने आई थी।

पुलिस ने हत्याकांड को लेकर पीएलएफआई उग्रवादियों पर हत्याकांड को अंजाम देने का मामला दर्ज किया था। अब यह बालू कारोबार में दूसरे हत्याकांड का मामला सामने आ रहा है। अब यह जांच का विषय है कि तरण महतो की हत्या के पीछे असल वजह क्या है और किसने उसकी हत्या की है। बहरहाल जिस तरह से बालू कारोबार से जुड़े युवकों की हत्या की घटना लगातार सामने आ रही है।


इससे यह समझना मुश्किल नहीं कि अब बालू के अवैध कारोबार में वर्चस्व की लड़ाई गोइलकेरा, सोनुवा, गुदड़ी आसपास के इलाकों में चरम सीमा पर पहुंच गयी है। यहां बालू के अवैध कारोबार में एकाधिकार के लिए धरती रक्तरंजित होने लगी है। बता दें कि रोजाना कई छोटे बड़े वाहनों में सोनुआ गुदड़ी, मनोहरपुर, गोईलकेरा और चक्रधरपुर, चाईबासा में बालू की अवैध ढुलाई हो रही है। इसे रोकने के लिए ना तो पुलिस कोई सख्त कार्रवाई करती है और ना ही खनन विभाग कोई सख्त कदम उठाता है। दोनों ही विभाग के सुस्त रवैये के कारण अब बालू को लेकर सोनुआ गुदड़ी में खुनी खेल शुरू हो चुका है, जिससे आम लोगों में भय का वातावरण बन गया है।

मामले का जल्द होगा खुलासा : डीएसपी

पोड़ाहाट अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ललिन कुमार मरांडी ने कहा कि हत्या के कारण का पता नहीं चल पाया है। पुलिस इसकी जांच कर रही है जल्द खुलासा होगा।

Read Also- Pornography case में ED आई एक्शन मोड में, शिल्पा शेट्टी के पति के कई ठिकानों पर रेड

Related Articles