Home » Chaibasa Hindi News : शिकायत के एक महीना बाद भी नई सुधारा दिगी गांव का बीएसएनएल टावर, ग्रामीणों में आक्रोश

Chaibasa Hindi News : शिकायत के एक महीना बाद भी नई सुधारा दिगी गांव का बीएसएनएल टावर, ग्रामीणों में आक्रोश

by Rajeshwar Pandey
Chaibasa Hindi News
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

चाईबासा : झारखंड में पश्चिमी सिंहभूम जिले के बंदगांव प्रखंड के दिगी गांव में नेटवर्क समस्या को लेकर ग्रामीणों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में समाजसेवी लक्षुराम मुंडरी और सिकंदर मुंडरी ने अध्यक्षता में हुई बैठक के दौरान लगोरा गांव के ग्रामीणों ने बताया कि एक महीने पहले दिगी में ग्राम सभा की बैठक में बीएसएनएल मोबाइल टावर की सिग्नल समस्या को लेकर चर्चा की गई थी और विभाग के पदाधिकारियों को शिकायत की गई थी। इसके बावजूद टावर की समस्या का समाधान नहीं हुआ है।

ग्रामीणों ने बताया कि टावर का सिग्नल कभी रहता है तो कभी नहीं रहता। रोज सुबह 1 बजे से 10 बजे तक नेटवर्क नहीं रहता, जिससे बायोमीट्रिक उपस्थिति दर्ज कराने और ऑनलाइन कामों में परेशानी होती है। लगोरा तक थोड़ा बहुत सिग्नल मिलता है, लेकिन टावर बंद रहने से सिग्नल नहीं मिलता।

समाजसेवी लक्षुराम मुंडरी ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि जल्द ही संबंधित विभाग से बातचीत कर नेटवर्क समस्या दूर की जाएगी। अगर विभाग ध्यान नहीं देता है तो ग्रामीण विभाग का घेराव करने के लिए बाध्य होंगे। इस मौके पर बिरसा मुंडरी, नमन मुंडरी, गोपाल मुंडरी, मोनिका मुंडरी, बहुदेव मानकी, अभिराम मुंडरी, दसय मुंडरी समेत अन्य उपस्थित थे।

Chaibasa Hindi News : ग्रामीणों की मांगें

ग्रामीण चाहते हैं कि दिगी का बीएसएनएल टावर सही सलामत और लगातार चलाया जाए ताकि अच्छा कनेक्टिविटी मिले और ऑनलाइन कार्यों में कोई दिक्कत न हो।

नेटवर्क समस्या का समाधान

ग्रामीणों ने मांग की है कि नेटवर्क समस्या का समाधान किया जाए, ताकि उन्हें बायोमीट्रिक उपस्थिति दर्ज कराने और ऑनलाइन कामों में परेशानी न हो।

Chaibasa Hindi News : प्राइवेट कंपनियों के टावर लगें

ग्रामीणों ने यह भी मांग की है कि लगोरा, चातमा, जलमय कारिका, आंगरिया, कुदाडीह, हारणी, गुइरी, लोंकगटा, रातुंग, कारकाटा जैसे क्षेत्रों में प्राइवेट कंपनियों के टावर लगाए जाएं।

Read Also- Ramgarh Road Accident : NH-33 पर भीषण सड़क हादसा, ब्रेकडाउन TRUCK से भिड़ा दूसरा ट्रक, केबिन में फंसा चालक, हालत गंभीर

Related Articles

Leave a Comment