Home » पश्चिम बंगाल की इन सीटों पर होंगे उपचुनाव, टीएमसी ने घोषित किए उम्मीदवार

पश्चिम बंगाल की इन सीटों पर होंगे उपचुनाव, टीएमसी ने घोषित किए उम्मीदवार

by Rakesh Pandey
By Elections for MLA Constituency
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

कोलकाता: By Elections for MLA Constituency: लोकसभा चुनाव और कुछ विधानसभा उपचुनाव समाप्त होने के बाद अब 7 राज्यों की 13 विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव होने वाले हैं। पश्चिम बंगाल की चार सीटों पर उप चुनाव होंगे। इसके लिए तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने पार्टी के उम्मदीवारों की सूची जारी कर दी है। रायगंज विधानसभा सीट से कृष्णा कल्याणी को टीएमसी ने उम्मीदवार बनाया है। मुकुट मणि अधिकारी रानाघाट-दक्षिण सीट पर चुनाव लड़ेंगे। सुप्ति पांडेय मानिकतला से और बागदा सीट से मधुपर्णा ठाकुर चुनाव लड़ेगी।

By Elections for MLA Constituency:10 जून को इन राज्यों में होंगे उपचुनाव

बता दें 10 जून को 7 राज्यों की 13 विधानसभा सीटों के लिए उपचुनाव होंगे। पश्चिम बंगाल की 4, बिहार की एक, उत्तराखंड की 2 और हिमाचल प्रदेश की 3, तमिलनाडु, पंजाब एवं मध्यप्रदेश की एक-एक सीट पर यह उपचुनाव होंगे।

By Elections for MLA Constituency:यह है चुनाव कार्यक्रम

चुनाव आयोग की ओर से 7 राज्यों की 13 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए कार्यक्रम का निर्धारण कर दिया गया है। निर्वाचन आयोग ने उपचुनाव की अधिसूचना शुक्रवार को जारी की है। निर्वाचन आयोग की अधिसूचना जारी करने के बाद से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गयी है। 21 जून तक उम्मीदवार नामांकन करा सकते है। 13 जुलाई रिजल्ट जारी की जायेगी।

Read Also-Newly elected MP of Chatra: चतरा के नवनिर्वाचित सांसद ने कहा- झारखंड में नाकाम हो गई हर घर, नल जल योजना

Related Articles