जमशेदपुर : झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिले में चौकीदार बहाली की लिखित परीक्षा में हुई गड़बड़ियों को लेकर अभ्यर्थियों ने परीक्षा रद्द करने की मांग उठाई है। 22 दिसंबर को आयोजित इस परीक्षा में अभ्यर्थियों को कई प्रश्नों में त्रुटियां मिलीं, जिसके बाद 4 हजार से अधिक अभ्यर्थियों ने उपायुक्त को ज्ञापन सौंपकर परीक्षा को रद्द करने और फिर से सही प्रश्नपत्र तैयार कर परीक्षा लेने की मांग की।
परीक्षा में आईं गंभीर त्रुटियां
अभ्यर्थियों का कहना है कि चौकीदार लिखित परीक्षा में कई प्रश्नों में दो सही उत्तर थे और कुछ प्रश्नों के उत्तर विकल्पों में ही नहीं थे। इसके अलावा, कटऑफ में भी गंभीर त्रुटियां पाई गईं। अभ्यर्थियों ने आरोप लगाया कि इस गड़बड़ी के कारण परीक्षा की निष्पक्षता पर सवाल उठते हैं।
शारीरिक परीक्षण को स्थगित करने की भी मांग
अभ्यर्थियों की मांग है कि शारीरिक परीक्षण को फिलहाल स्थगित किया जाए और पहले लिखित परीक्षा की जांच की जाए। इसके बाद पुनः सही प्रश्नपत्र तैयार कर परीक्षा ली जाए।
परीक्षा में शामिल हुए थे 4473 अभ्यर्थी
गौरतलब है कि जमशेदपुर जिला में चौकीदार की 305 पदों के लिए लिखित परीक्षा आयोजित की गई थी। इस परीक्षा में कुल 4473 अभ्यर्थी शामिल हुए थे, जिनमें से अब कई अभ्यर्थियों ने त्रुटियों के खिलाफ आवाज उठाई है।
Read Also- BPSC: बीपीएससी चेयरमैन का बड़ा बयान, जनवरी में ही जारी हो जाएगा 70वीं पीटी परीक्षा का परिणाम